पिथौरागढ़ : मारपीट के आरोप, एक छात्रा सहित तीन बच्चों ने छोड़ा विद्यालय
अभिभावकों में रोष, प्रताडि़त करने वाला छात्र विद्यालय से निष्कासित

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा सहित तीन बच्चों ने प्रताड़ना के चलते विद्यालय छोड़ दिया। जिसको लेकर अभिभावक परेशान है और मामले को लेकर रोष भी व्याप्त है। सीनियर के उत्पीडऩ से परेशान बच्चे अब इस विद्यालय में आकर पढऩे को तैयार नहीं हैं। इस मामले की जांच की मांग उठ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गणाईगंगोली निवासी तीन बच्चे राजीव नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट में पढ़ते हैं। जिसमें एक कक्षा नौ की एक छात्रा भी शामिल है। तीनों बच्चे अति निर्धन परिवार के हैं। एक कक्षा आठ, एक कक्षा 9 और कक्षा 10 में पढ़ते हैं। वहीं कक्षा 12 में पढऩे वाला सीनियर एक विद्यार्थी इन बच्चों सहित अन्य जूनियरों का उत्पीडऩ करता है ।
बच्चों के अनुसार वह रात को उन्हें बाजार जाकर बीड़ी सिगरेट लेकर आने को कहता है। बच्चों ने सीनियर पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं जिससे अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। जिला पंचायत सदस्य चंदन वाणी ने कहा कि लम्बे समय से सीनियर छात्र द्वारा जूनियर छात्रों का उत्पीडन किया जा रहा था जिससे परेशान होकर बच्चों ने स्कूल जाने से मना कर दिया है। बीते दिनों इस सीनियर की प्रताडऩा से जूनियर तीन बच्चे अपने घर चले गए। उनके अभिभावकों द्वारा इसकी शिकायत विद्यालय प्रशासन से की गई। विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों का उत्पीडऩ करने वाले कक्षा 12 के छात्र के खिलाफ कार्यवाही की गई। उसके अभिभावकों को उसे और उसकी टीसी ले जाने का तीन दिन का नोटिस भेजा गया। पर परिजनों के नहीं आने पर विद्यालय अनुशासन समिति द्वारा जूनियरों को प्रताडि़त करने वाले को विद्यालय से निलंबन कर घर भेज दिया गया है। उसकी टीसी डाक से घर भेजी जा रही है।
उन्होंने बताया कि तीन बच्चे जो घर चले गए हैं उनके अभिभावकों के साथ बात की गई। जिसमें एक बच्चा विद्यालय का टॉपर है। निष्कासित किए गए कक्षा 12 के छात्र को पूर्व में भी उसकी हरकतों के चलते अस्थाई निलंबन किया गया था। उसकी परिजनों द्वारा भविष्य में किसी तरह की हरकत नहीं करने का आश्वासन दिया गया था। इधर उप जिलाधिकारी गंगोली यशवीर सिंह ने बताया कि राजीव नवोदय विद्यालय का मामला संज्ञान में आया है। मामले के लिए जांच टीम का गठन किया गया है जांच की जा रही है । जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।