PithoragarhSportsUttarakhand News

प्रदेशभर के 300 प्रतिभागी दिखायेंगे दमखम, आज हुआ शुभारंभ

खेल प्रतियोगिताएं : बाक्सिंग का शुभारंभ व बैडमिंटन का समापन

पिथौरागढ़ के स्थानीय सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज प्रादेशिक विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधाायक मयूख महर ने करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। आज मंगलवार से आगमी 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के तेरह जनपदों के 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग से कम के बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारीअशोक कुमार जुकरिया, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट, राजकीय शिक्षक संघ महामंत्री प्रवीण सिंह रावल जी। जिला माध्यमिक खेल समन्वयक विक्रम सिंह दिगारी, कैप्टन देवी चंद, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर सुरेंद्र बिष्ट, जोगेंद्र बोरा, अंतरराष्ट्रीय रैफरी, जनार्दन सिंह वल्दिया अंतरराष्ट्रीय कोच, धर्मेंद्र बोरा, चंचल सिंह भंडारी, कल्याण सिंह वल्दिया, शुभम जोशी, रमेश चंद्र, विनीता महर सहित समस्त व्यायाम अध्यापक एवं खेल प्रशिक्षक मौजूद थे।

आज हुए मुकाबलों में —-अंडर – 17 वेट केटेगरी 48.50 में सागर वल्दिया पिथौरागढ़ ने मुहमद अयान पौड़ी को 5.0 से परास्त किया।
– 46 वेट केटेगरी में धर्मेन्द्र थापा पौड़ी ने तनुज सिंह उधमसिंहनगर को आरएससी सेकंड राउंड में परास्त किया।
– 46 वेट केटेगरी में प्रियांशु वर्मा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने उत्सव यादव चंपावत को 3.2 से परास्त किया।
– 46 वेट केटेगरी करन अधिकारी पिथौरागढ़ ने कृष देहरादून को 5.0 से परास्त किया।
-अंडर 46.48 वेट् केटेगरी अमित सिंह महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने विकास भट्ट चम्पावत को 3.2 से परास्त किया।

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन.....
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन…..

पिथौरागढ़ – एसएसजीना विश्वविद्यालय दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। पतियोगिता के पुरुष वर्ग में बागेश्वर और महिला वर्ग में अल्मोड़ा की टीम विजेता रही। साथ ही व्यक्तिगत चैंपियनशिप का बागेश्वर के नाम रही। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य मुवानी महाविद्यालय डा.जीसी पंत, विशिष्ट अतिथि पिथौरागढ़ कैंपस निदेशक डा. हेमचंद्र पांडेय, प्राचार्य एलएसएम कैंपस पिथौरागढ़ डा.पुष्कर सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

पुरुष वर्ग के फाइनल में बागेश्वर की टीम ने पिथौरागढ़ को 3.0 से हराया। महिला वर्ग में अल्मोड़ा ने पिथौरागढ़ की टीम को 3.0 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। व्यक्तिगत चैँपियनशिप में बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को 3.0 से हराकर। आयोजक सचिव जगदीश बिष्ट ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में जीवन बोरा, राहुल गोबाड़ी, जगदीश अकेला, उषा व ममता थे। समापन अवसर प पर डॉ. कमलेश भाकुनी, मुकेश पांडेय, दिनेश पंत, बैडमिंटन प्रशिक्षक भूपेश बिष्ट, दीपांक वर्मा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते