फैल रही आग पर फायर टीम के समय पर काबू पा लेने से एक बड़ी घटना होने से टल गई
विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र के तत्वाधान में दो दिवसीय तकनीक समर्पित शिक्षा एवं नई शिक्षा नीति कार्यशाला

जंगल से पुलिस लाईन के कार्यालय व आवासीय क्षेत्र में फैल रही आग पर फायर टीम के समय पर काबू पा लेने से एक बड़ी घटना होने से बच गई। बीते दिवस डीसीआर द्वारा वायरलेस सेट के माध्यम से पुलिस लाईन माल्ता बागेश्वर के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली । सूचना पर तत्काल फायर यूनिट, वॉटर टेंडर एमएफई और मिनी हाई प्रेशर के सहित घटनास्थल पहुंची। आग पुलिस लाईन के आवासीय परिसर बैरक के पास जंगल में झाड़ियों पर लगी हुई थी,
फायर टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग को कड़ी मशक्कत से पूर्ण रूप से बुझाया गया। तथा पुलिस लाईन के आवासीय क्षेत्र ट्रांसफार्मर, मंदिर और बैरक की ओर बड़ रही आग से होने वाली दुर्घटना को रोका गया। आग पर काबू पाने वाली फायर टीम में आइएफएम गणेश चंद्र, चालक चन्द्र राम, दीपक वर्मा, रमेश जोशी, रवि सिंह राणा, हिमांशु पाठक, नीरज रावत, दीपक कुमार, अंजना सुप्याल, कीर्ति बिष्ट, काजल आदि शामिल थे।
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र के तत्वाधान में दो दिवसीय तकनीक समर्पित शिक्षा एवं नई शिक्षा नीति कार्यशाला का शुभारंभ हो गया। कार्यशाला के दौरान शिक्षण में तकनीक के समावेश पर चर्चा के साथ ही विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर नगर पालिका सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक कुमार जुकरिया ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यूसर्क के जिला समन्वयक नीरज जोशी ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिला विज्ञान समन्वयक डा. विकास पंत ने जिले में संचालित विभिन्न विज्ञान संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद और खंड शिक्षाधिकारी कनालीछीना हिमांशु नौगाई ने तकनीक समर्पित शिक्षा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण आधारित शिक्षण पर जोर दिया। राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण रावल ने शिक्षण में तकनीकी नवाचार की जरूरत बताई।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश कोठारी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से तकनीक शिक्षा पर और विज्ञान अध्यापक राजेंद्र सिंह खाती ने नई शिक्षा नीति पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यशाला के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने सराहनीय कार्यो के लिए डा. विकास पंत, प्रवीण रावल, वीरेंद्र कन्याल, डा.दीपक कापड़ी, करन सिंह, विक्रम दिगारी, जीवन जोशी, नीरज पाल, राजेंद्र खाती, राजेंद्र शाही, रमा खर्कवाल, दिलीप कुमार, शालिनी सिंह, मोहित बिष्ट, गौरव पंत के साथ बाल वैज्ञानिक आदित्य मेहरा, समीर बोहरा, नितिन धामी, ज्योति कन्याल, निखिल पांडेय, इल्मा खान, मृगेश पांडेय, सुजल ऐरी, अंकुर कश्यप, दिव्यांका शाही, अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी निश्चल चंद को सम्मानित किया गया। राउमावि बिण के छात्र.छात्राओं ने जल संरक्षण पर विज्ञान नाटक प्रस्तुत किया। संचालन ब्लाक विज्ञान समन्वयक करन सिंह द्वारा किया गया ।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।