बंदियों को नशे से दूर रहने व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपायों की जानकारी
40 बंदियों की कॉउंसलिंग के साथ ही 08 बंदियों को रेफर

पिथौरागढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एचएस हयाँकी के निर्देशानुसार व डॉ ललित भट्ट की अगुवाई में जिला स्वास्थ्य विभाग व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा एनसीओआरडी के तहत न्यायिक बंदीगृह में व्यापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अंतर्गत बंदियों की नियमित काउन्सलिंग की गई। जिसमें बंदियों को नशे से दूर रहने व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपायों की जानकारी दी गई।
इस दौरान 40 बंदियों की कॉउंसलिंग कर उचित परामर्श देने के साथ ही 08 बंदियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस अवसर पर साइकेट्रिस्ट सोशल वर्कर जीवन चन्द्र तिवारी, कॉउंसलर फूलमति हयाँकी, प्रशिक्षु कविता बोहरा, निशा कश्यप व गार्ड कमांडर दिनेश आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।