बंदियों को महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी….
नगर में जागरूकता रैली निकाली, राज्य स्तरीय आमंत्रण हाकी प्रतियोगिता

पिथौरागढ़ में आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर आज स्काउट जिला कमिश्नर प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की अगुवाई में स्काउट एवं गाइडस् ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। मिशन इंटर कालेज से शुरू हुई रैली बस स्टेशन, गांधी चौक,सिल्थाम होते हुए विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली के दौरान बैनर, पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। रैली में जिला सचिव प्रकाश चंद्र उप्रेती, चक्र बहादुर पाल, चंद्रकला जोशी, गायत्री जोशी, टीएन जोशी, मनोज जोशी, मनोज नेगी, अजय सार्की सहित जनपद के सभी विकासखंड़ों के ब्लाक सचिव, स्काउट गाइड मास्टर्स, गाइड कैप्टन, रोवर रेंजर्स आदि शामिल थे।
पिथौरागढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व सीनियर सिविल जज विभा यादव ने न्यायिक बंदीगृह का निरीक्षण कर संबंधितों से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने निर्धन बंदियों को महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही मामलों में चल रही पैरवी को लेकर भी जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब हर अभियुक्त निशुल्क पैरवी के लिए अधिकृत है और अपने मामलों की जानकारी आनलाइन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा दीवानी व दांडिक मामलों में लागू।
पिथौरागढ़ : 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय आमंत्रण हाकी प्रतियोगिता पहले सेमीफाइनल मुकाबले 8 को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पिथौरागढ़ और चंपावत की टीम 1-1 गोल से बराबरी पर रही। चंपावत की ओर से ऋषभ सिंह बोहरा और पिथौरागढ़ से अनमोल चंद ने एक-एक गोल किये। संघर्षपूर्ण मुकाबले के अंतिम क्षणों में चंपावत के सौम्य बिष्ट ने दूसरा गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। सेमीफाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि भूपाल सिंह चुफाल और विक्रम सिंह दिगारी ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करवाया। मैच में निर्णायक की भूमिका में संजय असवाल, तेजेंद्र रावत, सौरभ पटवाल, विकास पंत थे। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल स्पोटर्स कालेज देहरादून और देहरादून जिले की टीमों के बीच खेला जायेगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।