बगैर नंबर प्लेट की बाइक से 100 नशीले इंजेक्शन बरामद
जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के आरोपियों को

एसएसपी उधमसिंह नगर के आदेशनुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सीओ खटीमा के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना खटीमा की पुलिस टीम द्वारा खटीमा बाईपास कुटरी के पास से चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल में जा रहे दो व्यक्तियों को नशे के 100 इंजेक्शन के साथ गिरफ़्तार कर एनडीपीएस के तहत थाना कोतवाली खटीमा में मुक़दमा पंजीकृत किया गया । आरोपियों द्वारा इंजेक्शनों के परिवहन के लिए एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल प्रयोग की जा रही थी जिसे कब्ज़े पुलिस लेकर सीज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जसवंत सिंह, उम्र 26 वर्ष व कृष्णा सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी टुकड़ी थाना नानकमत्ता शामिल हैं।
जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के आरोपियों को रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते चार दिवस पूर्व हरप्रीत उर्फ हैप्पी निवासी रुद्रपुर द्वारा एक तहरीर देकर बताया कि 11 मई को वह अपने दोस्त मोहित के साथ जब रेशम बड़ी की तरफ जा रहा था तब होली चौक रेशमबाड़ी के पास घात लगाकर बैठे दस बारह युवकों द्वारा उस पर तमंचे से फायर कर दिया। पर वह बाल बाल बच गया इसके अलावा उसके साथ लात घूसो और बेल्टों से उसकी पिटाई की गई, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पुलिस में धारा 34/147/ 148/ 149/ 307 आईपीसी के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले के तत्काल खुलासे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। जारी आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज आदि से जानकारी जुटाते हुए घटना को अंजाम देने वाले 02 विधि विवादित किशोरों को संरक्षण मंे लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सोहेल, समीर व रिजवान उर्फ रिजवी निवासी रूद्रपुर शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत बताए जा रहे हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।