यात्रियों की जगह अवैध लीसे से भरी बस आयी पकड़ में
बस से हो रही थी अवैध तस्करी, एक गिरफ्तार

वन सम्पदा, खनिज पदार्थ आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध एसएसपी अल्मोड़ा देवेद्र पींचा के आदेशानुसार पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी है। जिसके तहत एसओजी व सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बस से 380 टिन अवैध लीसा बरामद 01 तस्कर गिरफ्तार कर लिया।
अल्मोड़ा पुलिस मीडिसा सैल से मिली जानकारी के अनुसार सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह व एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज बुधवार प्रातः दौलाघट तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक बस को चेक किया गया, जिसका चालक प्रदीप जोशी निवासी लालकुआं मौके से फरार हो गया।
चालक के बराबर वाली सीट पर बैठे व्यक्ति राकेश पांडे, उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बांसतोली थाना कांडा जिला बागेश्वर
को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी थी। चेकिंग टीम में हेड कांस्टेबल वीरेंद्र चंद्र राय, कांस्टेबल राजेश भट्ट व मोहम्मद यामीन शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।