बड़ी कार्रवाई : लगभग 40 लाख के आभूषण व नकदी बरामद
बाइक दुर्घटना में तीन घायल, एक की उपचार के दौरान मौत

हल्द्वानी पुलिस व एफएसटी टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सोने, चांदी के विभिन्न जेवरात जिसकी कीमत 37 लाख 64 हज़ार 08 सौ लगभग सहित 03 लाख रुपये जब्त किए गए। नैनीताल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार एसएसी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर जनपदभर में गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।
जिस क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में हल्द्वानी पुलिस व एफएसटी टीम द्वारा टीपी नगर क्षेत्र में 02 व्यक्तियों जगत सिंह निवासी दिल्ली व आनंद बल्लभ निवासी पूर्वी दिल्ली के कब्जे से चैकिंग के दौरान लगभग 37 लाख 64 हज़ार 08 सौ रुपये के सोने, चांदी के जेवरात एवम 03 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई। सोने. चांदी के विभिन्न आभूषणों एवं धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर दोनों व्यक्ति कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाये। जिस पर पुलिस एफएसटी टीम द्वारा धनराशि व जेवरात को कब्जे लिया गया तथा नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जमा कराया जा रहा है।
साथियों के साथ युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। बीते दिवस जतिन चौधरी निवासी झबिरन सरसावा सहारनपुर द्वारा कोतवाली पटेल नगर में लिखित तहरीर दी की विनीत भट्ट द्वारा उसके साथियों के साथ मिलकर आपसी रंजिश के चलते वादी के ऊपर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायर किया गया, जिसमें उसके साथी आशीष शर्मा को गोली लग गई जिसका उपचार वर्तमान में अस्पताल में चल रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक विवेचना में चश्मदीद गवाहों के बयानों के अनुसार यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की गोली विनीत भट्ट अथवा उसके साथियों द्वारा चलाई गई है, घटना किसके द्वारा कारित की गई इस संबंध में संदिग्धता प्रतीत होने पर गहनता से विवेचना कर पुलिस की अग्रिम प्रभावी कार्यवाही जारी है।
बाइक दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गए जिसमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 108 के माध्यम से थाना रानीपोखरी को सूचना प्राप्त हुई की रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत रेनापुर मोड़ पर एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं सूचना पर तत्काल थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गम्भीर रूप से घायल तीनो युवकों को तत्काल 108 के माध्यम से उपचार अस्पताल भेजा गया। जहाँ उपचार के दौरान एक युवक विकास उम्र 20 वर्ष ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल अन्य दोनो व्यक्तियों का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। पुलिस द्वारा मृतक के पंचायत नामा की कायवाही की गई। घायल युवकों में समीर व आमिर शामिल हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।