EducationPithoragarhUttarakhand News

बड़ी खबर : प्रभारी प्रधानाचार्यो ने छोड़ा प्रभार, शिक्षण सहित अन्य कार्यो का भी किया बहिष्कार

हाल एक शिक्षा व्यवस्था :लगभग 200 विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन, एसटीएससी एसोसिएशन ने भी जारी की एक प्रेस विज्ञप्ति

पिथौरागढ़ : सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजकीय विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्यो ने अपने प्रभार छोड़ दिए हैं। साथ ही सरकार पर उपेक्षा के आरोप लगाते हुए शिक्षण सहित अन्य कार्यो का भी बहिष्कार कर दिया है। राजकीय शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भंडारी और जिला मंत्री प्रवीण सिंह रावल ने बताया है कि शिक्षक अपनी 35 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते दिनों से लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं पर उनकी मांगों को लेकर अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। बीते दिनों शिक्षा मंत्री और विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में शिक्षकों की समस्याओं का दो माह के भीतर समाधान करने का आश्वासन दिया था परंतु लगभग चार माह बीत जाने के बाद भी मांगों कों लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। जिससे शिक्षक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आगे पढ़े……

 

जिला मंत्री प्रवीण सिंह रावल ने बताया कि विभिन्न पदों पर विभागीय पदोन्नतियां बीते 05 और 06 सालों से रुकी हुई है। आज पिथौरागढ़ जिले में लगभग 200 विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हैं। इसके अलावा लंबे समय से वेतन विसंगतियों के कारण शिक्षकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। संगठन द्वारा अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर लगातार विभागीय अधिकारियों के सम्मुख भी रखा जाता रहा है पर मांगों को लेकर कोई गंभीरता अभी तक नहीं दिखाइ दी। जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षण कार्य के अलावा किसी भी अन्य गतिविधियों में कार्य करने के लिए मना कर दिया है। इसी के क्रम में सभी खेल समन्वयों को द्वारा खेल महाकुंभ मे ड्यूटी न करने संबंधी पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दिए गए हैं। जिले में कल संपन्न होने जा रहे कला महोत्सव तथा विभिन्न विकास खंडो में चल रहे सांस्कृतिक महोत्सव में भी शिक्षकों ने ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है। जिला मंत्री प्रवीण सिंह रावल ने कहा कि शिक्षक अब अपने अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में विद्यालय का प्रभार छोड़ने का क्रम लगातार जारी है। इस क्रम में ………

जिसके तहत गंगोलीहाट विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज तामानौली, रा0उ0मा0वि0 बुरसुम, रा0उ0मा0वि0 बुशैल, रा0इ0का0 गांधीनगर, रा0इ0का0 चौरपाल, रा0क0उ0मा0वि0 बनकोट, रा0उ0मा0वि0 बुंगली, रा0इ0का0 पव्वाधार, रा0इ0का0 झलतोला, रा0इ0का0 डोभालखेत, रा0क0उ0मा0वि0 तामानौली, अ0उ0 रा0इ0का0 गणाई, रा0इ0का0 चिटगल, रा0इ0का0 बनकोट, रा0इ0का0भूलीगांव, रा0इ0का0 टिम्टा, रा0इ0का0 सिनलेख, रा0क0इ0का0 गंगोलीहाट, रा0इ0का0 पिलखी, रा0इ0का0 नायल, रा0इ0का0 चहज,रा0उ0मा0वि0 नालीबेल, रा0इ0का0 भिनगड़ी, रा0इ0का0 कोठेरा, रा0इ0का0 दुबौला, अ0उ0 रा0इ0का0 गंगोलीहाट, रा0इ0का0 शेराघाट, रा0इ0का0 खैरौली, रा0उ0मा0वि0 पोखरी, रा0इ0का0 दसाईथल, रा0क0इ0का0 गणाई गंगोली, राउमावि बाजड़, राउमा बटगेरि। आगे पढ़े……

 

ब्लॉक कार्यकारिणी मुनस्यारी में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभार त्यागने वाले विद्यालयों की सूची में राइंका मुनस्यारी, राइंका सैनराथी, राइंका नमजला, राइंका जोशा, राइंका मदकोट, राइंका मवानी दवानी, रांथी, सेरा, राइंका बिर्थी, राइंका धामीगांव, राउमावि बुई। आगे पढ़े……

 

बेरीनाग विकास खंड के रा०उ०मा०वि० चामाचौड़, रा०इ०का० जाबुकाथल, रा०इ०का० काण्डे किरौली, रा०उ०मा०वि० रीठा रैतोली, रा०उ०मा०वि० पाताल भुवनेश्वर, रा०उ०मा०वि० दशौली, रा०उ०मा०वि० भट्टीगांव, रा०इ०का० राईआगर, रा०उ०मा०वि० गड़तिर, रा०इ०का० छड़ौली, रा०उ०मा०वि०खौलागांव, रा०इ०का०कार्कीनगर, रा०उ०मा०वि० संगौड़, रा०उ०मा०वि० नैनी केदारेश्वर, रा०इ०का०पुरानाथल, रा०बा०इ०का० थल, रा०उ०मा०वि० सुकल्याडी, रा०बा०इ०का० बेरीनाग, रा०उ०मा०वि० आमथल में आज विवेकाधीन अवकाश होने से पत्र नहीं बन पाया है। इधर राजकीय शिक्षक संघ ने अपने प्रभार त्यागने सम्बन्धी पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंप दिए जाने को लेकर संबंधित प्रभारी प्रधानाचार्यो का आभार व्यक्त किया है। आगे पढ़े……

 

इधर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने राजकीय शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य पद से त्याग पत्र देने के मामले में संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र प्रकाश द्वारा हस्ताक्षरयुक्त एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि राजकीय शिक्षक संघ के इस आदेश से उनके एसोसिएशन का कोई संबंध नहीं है, कहा गया है कि हमारे संगठन के प्रभारी प्रधानाचार्यो को त्याग पत्र देने की आवश्यकता नहीं है।

एसटीएससी एसोसिएशन ने भी जारी की एक प्रेस विज्ञप्ति
एसटीएससी एसोसिएशन ने भी जारी की एक प्रेस विज्ञप्ति

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते