बड़ी खबर : विवाह : विधायक ने कही ये बात …….
तैयारियां शुरू ........

पिथौरागढ़ – जहां एक ओर जहां वर्तमान दौर में एक सामान्य से परिवार की युवती की शादी में लाखों रूपए खर्च होते हैं तो वहीं निर्धन परिवार की युवतियों का विवाह उनके परिजनों के लिए एक चुनौती साबित होता है, हालांकि परिजन अपनी क्षमतानुासार लड़की के विवाह में कोई कसर नहीं छोड़ते,चाहे ऋण आदि लेकर भी विवाह कार्य संपन्न करवाते हैं, ऐसे निर्धन परिवारों को मदद पहुंचाने के उदेश्य को लेकर गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा ने अपने निजी खर्च से करीब पचास निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाने की बात कही है।
विधायक ने बताया कि सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम को लेेकर सूचि बनाने सहित अन्य तैयारियां जारी हैं। जिसको लेकर स्थानीय जनता सहित सीमांत जनपदवासियों ने उनके प्रयासों की सराहना की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।