बड़ी सफलता हासिल : 25 लाख की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्त में गैंगस्टर
आरोपी के खिलाफ पूर्व में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत ऋषिकेश पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 01 नशा तस्कर को भल्ला फार्म श्यामपुर से एवेंजर मोटरसाइकिल के साथ आरोपी मारकंडे जायसवाल, ऋषिकेश को 84 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कोतवाली ऋषिकेश का गैंगस्टर है, जो पूर्व में भी मादक पदार्थों, अवैध शराब की तस्करी में जेल जा चुका है। आरोपी के विरूद्व कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 25 लाख रूपए आंकी जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, चौकी प्रभारी श्यामपुर उप निरीक्षक पंकज कुमार, कांस्टेबल दिनेश मेहर, अभिषेक, विकास, तेज सिंह, शीशपाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।