PithoragarhUttarakhand News

नाबलिग की आपत्त्तिजनक वीडियो वायरल, मचा हड़कंप भूकंप इतना तेज, गहरी नींद में सोए लोगों ने लगाई दौड़

मुूवानी महोत्सव का रंगारंग आगाज ..........छात्र संघ चुनाव......... श्रीमद्भागवत एवं शिवमहापुराण......

पिथौरागढ़ के पांडेगांव मंदिर में श्रीमद्भागवत एवं शिवमहापुराण कथा जारी है। आयोजक मंदिर के महंत श्री श्री 108 रमेशदास की अध्यक्षता में आयोजित शिवमहापुराण के पारायण अवसर पर शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महंत रमेश दास ने अधिक से अधिक लोगों से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को कहा है।

 

मुूवानी महोत्सव का रंगारंग आगाज ..........
मुवानी महोत्सव का रंगारंग आगाज ……….

 

पिथौरागढ़ : मेले हमारी संस्कृति, परंपराओं और मान्यताओं को संजोए रखने के साथ ही हमारी धर्मिक परंपराओं को आने वाली पीढ़ी को परिचित कराने का मुख्य माध्यम हैं। यह बात बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने मुवानी में महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कही। इससे पूर्व महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों व स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा कलश यात्रा के साथ झांकी निकाली। आठवें मुवानी महोत्सव के रंगारंग आगाज पर के साथी ही कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने आयोजन को लेकर मेला अध्यक्ष कमल दीप सिंह बिष्ट सहित आयोजक समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बिरेंद्र बोहरा, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कुंदन बोरा, समाज सेवी उत्तम सिंह डोभाल सहित कई लोग मौजूद थे।

 

पिथौरागढ़ लक्ष्मण सिंह महर परिसर में आगामी 07 नवंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशी अपने- अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं। इधर आज शुक्रवार से परिसर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उपाध्यक्ष पद सिद्धार्थ सिस्ताल, महासचिव पद पर मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर योगेश सिंह धामी व कबीर सिंह धामी ने अपना नामांकन कराया तथा छात्रा उपाध्यक्ष पद पर ललिता बिष्ट, संयुक्त सचिव पद पर नितेश सिंह उपरारी, विवेक कुमार, सांस्कृतिक सचिव पद पर भूपेंद्र सिंह चलाल व करन चंद्र तिवारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अर्पिता वर्मा ने नामांकन प्रपत्र लिए हैं।

 

चुनाव चुनाव प्रभारी डा. डीके उपाध्याय ने चुनाव को लेकर आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन, पांच नवंबर को नाम वापसी और नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद वैध प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। मंगलवार को प्रातः 9.30 से 1.30 बजे तक मतदान उपरांत इसके मतगणना और विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी। छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर चुनाव समिति का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।

पिथौरागढ़ में देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष दर्शन लाल ने एक पत्र पालिकाध्यक्ष को सौंप विभिन्न कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों को सफाई कर्मी के रूप में तैनात किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच करने की मांग की है। इस दौरान दर्शन लाल ने कहा कि बाहरी कर्मियों को यहां विभागों में तैनात किए जाना यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने शीघ्र जांच करने के साथ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

 

पिथौरागढ़ : नाबलिग की आपत्त्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया। पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बीेते वर्ष पुलिस का तहरीर सौंप बताया कि एक राहुल केंतुरा नाम के व्यक्ति ने उसकी नाबालिक बहिन की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिससे पूरा परिवार तनावग्रस्त व मानसिक रूप से परेशान हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पनार चौकी प्रभारी एसआइ हरीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर सैल की मदद से जानकारी जुटाते हुए आरोपी राहुल केंतुरा निवासी नीर टिहरी गढ़वाल को मुनि की रेती के निकट से गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।

पिथौरागढ़ में आगामी 17 से आयोजित होने वाले शरदोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शरदोत्सव की तैयारियों को लेकर आज पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत की उपिस्थति में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष रावत ने कहा कि इस वर्ष स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शन लगाने के साथ ही प्रदर्शनी में अव्वल रहने वाले काश्तकार को 15 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 10 हजार और तीसरे स्थान वाले काश्तकार को नौ हजार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रतिभाग करने वाले सभी काश्तकारों को तीन हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। साथ ही झोड़ाा चांचरी, छलिया नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त प्रथम, द्धितीय व तृतीय प्रतिभागियों क्रमशः 25 हजार, 15 हजार और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हजार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वार्ता के दौरान उन्होंने शरदोत्सव से जुड़ी अन्य जानकारियां भी।

 

पिथौरागढ़ नगर में एक दूध और एक मांस विक्रेता पर न्यायालय ने पदार्थो में गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर कुल 70 हजार का अर्थदंड लगाया है। खाद्य संरक्षा विभाग की डीओ आरके शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर मुख्यालय के विभिन्न स्थानों से दूध के सेंपल लिए गए। जांच रिपोर्ट में नमूने फेल होने प संबंधित के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया गया। जिस पर अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संबंधित विक्रेता पर तीस हजार रूपये का अर्थदंड लगाया। नगर के सिल्थाम क्षेत्र में मांस विक्रेताओं की दुकान की चैकिंग के दौरान एक प्रोटीन सेंटर के मालिक खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने का दोषी पाया गयाए जिस पर मालिक के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर कराया गया था। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने मीट विक्रेता पर 40 हजार का अर्थदंड लगाया।

भूकंप के तेज झटकों से  : कुछ देर पहले दिल्ली.एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटकों से धरती डोल गई। भूकंप इतना तेज था कि रात को बिस्तर में सोए हुए लोगों ने बाहर को दौड़ लगाई और हड़कंप मच गया। भूकंप के झटके रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है और भूकंप का केंद्र नेपाल में नेपाल में 10 किमी नीचे बताया गया है।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते