बल, बुद्धि, विद्या प्रदान करने की कामना
साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन...

पिथौरागढ़ के गांधी चौक में हिन्दू जागरण मंच द्वारा साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को लगातार जारी है। पाठ में बच्चे से लेकर बुजुर्गो द्वारा प्रतिभाग किया गया। हिन्दू जागरण मंच के दीपक तिवारी ने कहा कि नई पीढ़ी व समाज को संस्कारवान बनाने व अपने धर्म व संस्कृति को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने के उदेश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रभु राम व वीर बजरंगी सभी को बल, बुद्धि, विद्या प्रदान करने की कामना की ।
कार्यक्रम में हिजामं के सह संयोजक ढब्बू कापड़ी जगदीश जोशी, पवन पुनेड़ा, दीपक कापड़ी, विक्रांत पुनेड़ा, डॉ प्रदीप जोशी, नाद भेद गंधर्वालय संगीत की टीम रवि शास्त्री हिमांशु शर्मा, अंकित राणा, भूमिका पांडेय, मानस पंत, हृदयांश जोशी, अनिल रौतेला, डब्बू, खगेश अवस्थी, गोपाल सती, सौरव जोशी, विवेक पंत पीयूष जोशी, उत्कर्ष पाटनी, पीयूष जोशी, अभिषेक जोशी, तिलक राज पाठक, ललित धानिक सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।