
नैनीताल- नैनीताल के हल्द्वानी में आज प्रातः स्कूटी सवार एक महिला बस की चपेट आ गई,। पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों द्वारा महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, स्कूटी चला रहा बेटा सुरक्षित है। मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम निवासी ज्योति उम्र 45 वर्ष रविवार प्रातः अपने बेटे के साथ रामपुर रोड में जा रहे थे कि सुशीला तिवारी अस्पताल के पास वह अचानक स्कूटी से नीचे गिर गई, इस दौरान पीछे से आ रही बस की चपेट में आ गई, उसे शीघ्र सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी थी। इधर हादसे के दौरान सड़क में जाम की स्थिति पैदा हो गई और दोंनो ओर दर्जनों वाहनों की कतार लग गई। पुलिस कर्मियों ने मशक्कतों के बाद जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।