बाइक चोरी कर मौज उड़ाते हुए चढ़ गए पुलिस के हत्थे
अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम को लेकर अभियान जारी

एक बाइक को बाजार से चोरी करने के बाद मौज उड़ा रहे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते दो दिवस पूर्व दिरगपाल निवासी भदपुरा, बरेली उत्तर प्रदेश, हाल गोविंदपुर गढ़वाल चौकी आरटीओ मुखानी द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटर साइकिल बुध बाजार से चोरी करने की तहरीर पुलिस को दी गई थी।
तहरीर के आधार पर आइपीसी की धारा 379 में पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक बलवंत कंबोज के सुपुर्द की गई। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार मामले के खुलासे को लेकर पुलिस टीम का गठन कर थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चोरी में संलिप्त 02 युवकों राहुल सक्सेना, उम्र 26 वर्ष और अमन रौहेला उम्र 24 वर्ष निवासी बाजपुर, उधमसिंहनगर को आरटीओ रोड पर पूरनपुर मोड़ के निकट से मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज, कांस्टेबल शंकर सिंह व प्रकाश सिंह शामिल थे।
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक भवाली डीआर वर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ताड़ीखेत इंटर कॉलेज के पास से ख़ीमानन्द निवासी थुवा नैनीताल उम्र 53 वर्ष के क़ब्ज़े से 240 पब्बे बाजपुर गुलाब माल्टा देशी मशालेदार अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली भवाली में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी प्रभारी खैरना उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल जगदीश धामी, प्रयाग जोशी व राजेंद्र सती शामिल थे।
इधर प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीसी फर्त्याल के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा सुभाषनगर बैरियर में वाहन चेकिंग के दौरान किच्छा की ओर से आ रहे एक मोटर साइकिल में दो आरोपी अभिषेक नेगी, अल्मोड़ा उम्र 29 वर्ष तथा सोवित नेगी अल्मोड़ा उम्र 20 वर्ष को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, कानि. आनंद पूरी व प्रहलाद सिंह शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।