बारात पहुंचने पूर्व अचानक मची अफरातफरी
पिथौरागढ़ : एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील के एक गांव में आज एक नाबालिग की शादी होने की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, कोतवाली धारचूला पुलिस टीम, चाईल्ड हैल्प लाईन व जिला बाल कल्याण की संयुक्त टीम गांव में पहुंची, देखा तो वहां बारात आने वाली थी तथा शादी की तैयारियां हो रही थी ।
जानकारी करने पर पता चला कि दुल्हन बनी लड़की नाबालिग है उसके प्रमाण पत्रों के अनुसार उम्र 15 वर्ष है । इस दौरान स्थल पर अफरा तफरी का मौहाल बना रहा। पुलिस टीम द्वारा तुरंत शादी को रूकवाया गया । टीम द्वारा लड़की व उसके परिजनों की काउन्सलिंग की गयी तथा बाल विवाह सम्बन्धित कानून की जानकारी दी गयी । लड़की के परिजनों द्वारा बताया गया कि उनको कानून की जानकारी नही थी तथा अब अपनी लड़की की शादी उसके बालिग होने के बाद ही कराने के सम्बन्धित में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया ।
संयुक्त टीम में उप निरीक्षक मेघा शर्, हेड कांस्टेबल तारा बोनाल व दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर, निर्मल किशोर व रणवीर कंबोज, लक्ष्मण सिंह.चाईल्ड हेल्प व जिला बाल कल्याण पिथौरागढ़ आदि शामिल थे।
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के सिनेमा लाइन में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार सिनेमा लाइन में रहने वाले एक व्यक्ति धरम उम्र 34 वर्षीय ने फांसी लगाकर कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त की ली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर बताया जा रहा है, जो किराए के मकान में रहता था। समाचार लिखे जाने तक घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।