बालिकाओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां
बालिका किशोरावस्था अभिप्रेरण शिविर का आयोजन

बालिका किशोरावस्था अभिप्रेरण शिविर का आयोजन पिथौरागढ़ के एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा कक्षा 06 से 12 की बालिकाओं को किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक, मानसिक, भावात्मक व सामाजिक परिवर्तनों, मनोदशा, गुड टच एवं बैड टच, शारीरिक मानसिक शोषण, स्ट्रेस, एंजायटी आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को ग्रुप काउंसलिंग के माध्यम से मानसिक तनाव को दूर करने के तरीकों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट ने किया। जिला चिकित्सालय के साइकेट्रिक सोशल वर्कर जीवन तिवारी द्वारा किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों एवं समाधान तथा चंद्रा चौहान द्वारा बालिकाओं की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में जीवन चंद्र पंत, अनुजा भट्ट, बीएस बिष्ट, शंकर बोरा, नवीन चंद्र जोशी, इंदुबाला वर्मा, मुक्ता वर्मा, आशा चौधरी, सृष्टि बोरा, गणेश शर्मा एवं पीएस फर्स्वाण सहित अन्य लोग मौजूद थे। संचालन प्रवक्ता नवीन चंद्र जोशी द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।