बीते सप्ताह से लापता हुई नाबालिग का अभी तक नहीं चला पता
चेतावनी: सस्ता - गल्ला विक्रेता नाराजग, एक जनवरी से पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल

पिथौरागढ़ : सौर वैली पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र हर्ष वर्धन के सेना में अधिकारी बनने पर विद्यालय में खुशी व्याप्त है। सेना में लेफिटनेंट बने हर्षवर्धन ने इंटर तक की शिक्षा सौरवैली पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। उनके पिता सुरेंद्र सिंह सेना में सुबेदार पद पर कार्यरत हैं और माता आशा बिष्ट गृहणी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व सौरवैली स्कूल को दिया है। हर्षर्वधन के सेना में अधिकारी बनने पर विद्यालय की निदेशक डा. उमा पाठक ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की हैं। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य लीलावती जोशी सहित समस्त स्टाफ ने पूर्व छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। गौरतलब है कि सौरवैली पब्लिक स्कूल के पुरातन छात्र व छात्राएं वर्तमान में सेना सहित अन्य उच्च अधिकारी पद पर तैनात हैं।
पिथौरागढ़ : देश के लिए सवोच्च वलिदान देने वाले वीर शहीदों की याद में 10 दिसंबर रविवार 17 कुमाऊं भदुरिया पलटन ने 1971 के युद्ध में शहीद वीर जवानों की वीरता को याद करते हुए मां काली के मंदिर में वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें 1971 भदुरिया, अब बंगलादेश पर फतह कर पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी इस युद्ध में पाकिस्तान के लगभग 542 सैनिक मारे गए। युद्ध के दौरान भदुरिया पलटन के 46 बहादुर सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए । वलिदानियों की याद में 10 दिसंबर को विजय दिवस के रूप मैं भी मनाया जाता हैं । कुमाऊं रेजिमेंट की आराध्य मां हाट कालिका मैं आज इन वीर सैनिकों को याद कर भदुरिया पलटन के अधिकारी, जवान जेसीओ द्वारा मां काली की पूजा-अर्चना कर सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर सूबेदार हरेंद्र, सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, सूबेदार किशन सिंह, हवलदार कैलाश सिंह रावत सहित कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।
पिथौरागढ़ में आज सस्ता- गल्ला विक्रेताओं ने दो सू़त्रीय मांगों मानदेय व लंबित बिलों के भुगतान को लेकर अभी तक शासन स्तर पर कोई पहल न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पूर्ति कार्यालय परिसर में संगठन के अध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान विक्रेताओं ने कहा कि बीते माह प्रदेश के मुख्यमंत्री से हुई वार्ता और उनके द्वारा मानदेय को लेकर कमेटी का गठन करने व लंबित बिलों के मामले पर खाद्य आयुक्त से हुई वार्ता के बाद भी एक माह का समय व्यतीय होने को है पर मांगों के लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे वे अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आगामी 31 दिसंबर तक मांगों को लेकर उचित कार्रवाई न होने पर पुनः एक जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान किया है। प्रदर्शन करने वालों में सोबन सिंह कार्की, कैलाश चंद्र जोशी, अनिल जोशी, भागीरथी बिष्ट, कमल टम्टा, ललित महर, केशर सिंह धामी, हयात सिंह चौहान, दीवान सिंह, भगवान सिंह सहित दर्जनों विक्रेता मौजूद थे।
पिथौरागढ़ : बीते सप्ताह से लापता हुई नाबालिग का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाने के बाद किशोरी की दादी ने एक लिखित सूचना पुलिस को देकर बालिका की खोजबीन किए जाने की मांग की है। पिथौरागढ़ के झूलाघाट के मजिरकांडा गांव के कोट गांव की एक नाबालिग बीते पांच नवंबर को लापता हो गई थी। किशोरी के पिता दिल्ली में प्राइवेट जाब करते हैं, लापता किशोरी की दादी व अन्य परिवार सदस्यों द्वारा काफी खोजबीन के बाद कुछ पता न चल पाने बाद दादी ने झूलाघाट थाने में एक रिपार्ट दी है। झूलाघाट थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि बीते दिवस रिपोर्ट के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।