बेरीनाग : फर्जी सिम कार्ड गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लगभग 1000 फर्जी सिम कार्ड बरामद
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
एसओजी व बेरीनाग थाना पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लगभग 1000 फर्जी सिम कार्ड बरामद कर तीन दुकान स्वामियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। तीनों लोग सिम कार्डों को ऊंचे दामों में बेचकर लाभ कमाते थे। पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय व एसएचओ बेरीनाग उमराव सिंह के नेतृत्व में एसओजी व थाना बेरीनाग पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नई बाजार बेरीनाग स्थित एक मोबाइल दुकान पर छापेमारी की गयी,
जहाँ तीन लोगों क्रमशः दुकान स्वामी रघुवीर कार्की, विमल सिंह व विजय सिंह को 398 एक्टिवेट सिम 135 एयरटैल, 163 वोडाफोन व आईडिया तथा 700 डिएक्टिवेट फर्जी सिम के साथ हिरासत में लेकर थाना बेरीनाग में धारा 120बी, 420 आइपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । तीनों को धारा 41 क सीआरपीसी का नोटिस देकर छोड़ा गया तथा नियत तिथि में पुलिस व न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी । इस दौरान 02 बायोमैट्रिक फिंगर डिवाइस, 14 आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया । आरोपी सिम कार्ड लोगों को ऊंचे दामों में बेचकर लाभ कमाते थे । पुलिस टीम में उप निरीक्षक बसन्त टम्टा, हेड कांस्टेबल मोहन सिंह, कांस्टेबल किशोर चन्द्र, एसओजी टीम हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल व दिगम्बर खाती, कांस्टेबल सतेन्द्र सुयाल व कमल तुलेरा सर्विलांस आदि शामिल थे।
चंपावत जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। जिसके तहत बनबसा क्षेत्र अंतर्गत 02 अलग अलग मामलों में 8.86 ग्राम स्मैक के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में ओमप्रकाश, उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम किरौदी चौहानपुर, थाना मनकापुर, जिला गोंडा उत्तर प्रदेश से 2.16 ग्राम स्मैक, मनझे कुमार, उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मूसेगंज बिटोरा, थाना मनकापुर गोंडा, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 2.10 ग्राम व समीम निवासी वार्ड नं 04 इमली पड़ाव कोतवाली टनकपुर जिला चम्पावत, उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 4.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
आगामी लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में एसओजी तथा कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से सघन चेकिंग अभियान के तहत आरोपी नितेश टम्टा निवासी ग्राम बंदर खंड गौचर थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली, उम्र 22 वर्ष को 6.20 ग्राम स्मैक के साथ गौचर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में धारा.8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है
जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जाते हुए दो व्यक्तियों की विरुद्ध कार्रवाई कर 1,41,000 रूपए की धनराशि तथा दो मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति निर्देशानुसार थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मामलों में कुल 1,41,000 रूपए की धनराशि जप्त की गई तथा 02 वाहन सीज किए गए। पहले मामले में चालक मोहम्मद नाज़िम, उम्र 28 वर्ष, निवासी जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 81,000 रुपए की नगदी बरामद की गई। दूसरे मामले में मोटर साइकिल के चालक अता हुसैन निवासी खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 60000 रुपये की नकदी बरामद की गई। नगदी के संबंध में दोनों लोगों से वैध कागजात कोई संतोषजनक उत्तर मिला।
आगामी लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस की कार्रवाई जनपदभर में जारी है। जिसके तहत थाना बनभूलपुरा . थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान जुबैर के कब्जे से 10.08 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा आकाश के कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। कोतवाली लालकुंआ प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गोविंद राम को एक दुकान से 02 पेटियों में कुल 100 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना चोरगलिया. थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विजय कुमार आर्य को अवैध 50 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते समय गिरफ्तार किया है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन में ऐसे मतदाता जो दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं जो मतदान के दिन अपने पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंच सकते ऐसे मतदाताओं को पोलिंग पार्टियों द्वारा घर-घर जाकर मतदान कराया गया। निर्वाचन आयोग के दिशा.निर्देश एवं पिथौरागढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी के निर्देशन में जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से दिव्यांग मतदाता के साथ ही 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता जो निर्वाचन के दिन अपने पोलिंग बूथ पर नहीं पहुचं सकते हैं ऐसे मतदाताओं को जनपद की चारों विधानसभाओं में घर.घर जाकर पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान कराया गया।
जनपद की चार विधान सभाओं में दिव्यांग मतदाता तथा 85 आयु वर्ग के 896 मतदाता हैं जिन्होंने फार्म 12 डी में आवेदन कर घर पर ही अपने मतदान कराया जाना था ऐसे मतदाताओं के लिए बीते दिवस 08 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जो 12 अप्रैल 2024 तक घर.घर जाकर पोलिंग टीमों द्वारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान कराया जाएगा। 03 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अंतर्गत ग्राम दिगतोली पिथौरागढ़ में 95 वर्षीय बुजुर्ग एवं दिव्यांग कला वत्ती देवी, ग्राम झुनखोली, 96 वर्षीय बुजुर्ग एवं दिव्यांग नन्दा देवी ने घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन सभी मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन अधिकारी एवं पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों का आभार व्यक्त किया तथा जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे भी आगामी 19 अप्रैल को अपने बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।