बेरीनाग में धोखाधड़ी के आरोपी के घर पर की कुर्की वारंट की उद्घोषणा
42 सीटर विमान के संचालन को मंजूरी

पिथौरागढ़ के बेरीनाग में पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी के घर पर की कुर्की वारंट की उद्घोषणा की है। आरोपी के एक माह तक थाना बेरीनाग पुलिस या न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने पर उसकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी। पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनीष पाठक पुत्र जयदत्त पाठक निवासी कराला महर, धरमघर तहसील.बेरीनाग पिथौरागढ़ के विरूद्ध लोगों से लाखों रूपयों की धोखाधड़ी करने व फर्जी दस्तावेज बनवाने के जुर्म में धारा 420/ 467/ 468/ 471/ 120 बी आइपीसी के तहत मुकदमे पंजीकृत हैं।
थाना बेरीनाग पुलिस द्वारा आरोपी के कराला स्थित आवास पर कुर्की वारंट की उद्घोषणा की कार्यवाही की गई। पुलिस ने बताया कि यदि आरोपी 10 मार्च 24 से एक माह तक थाना बेरीनाग पुलिस या न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होगा तो नियमानुसार उसकी चल अचल सम्पत्ति की कुर्की की जाएगी।
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 42 सीटर विमान के संचालन को मंजूरी प्रदान की है। जिसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 42 सीटर विमान के संचालन से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से निरंतर रूप से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवाएं सुदृढ़ हो रही हैं। इससे पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। इधर 42 सीटर विमान के संचालन की मंजूरी मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताआंे ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।