ब्लाक स्तरीय खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता टर्ायल संपन्न
शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का हुआ चयन

पिथौरागढ़ के ऐतिहासिक देवसिंह मैदान में आज विकासखंड बिण व नगर क्षेत्र की विद्यालयी बेसिक खो-खो कबड्डी, सब जूनियर वर्ग एवं प्राथमिक वर्ग प्रतियोगिता के ट्रायल चयन संपन्न हो गए।

ब्लॉक खेल समन्वयक बेसिक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि देव सिंह मैदान में संपन्न हुई सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श जूनियर हाई स्कूल नैनी-सैनी विजेता रही जबकि उपविजेता राजकीय आदर्श जूनियर हाई स्कूल मोस्टमानू रहा। बालक कबड्डी में राजकीय आदर्श जूनियर हाई स्कूल नैनी-सैनी विजेता रही जबकि जूनियर हाई स्कूल एंचोली उपविजेता रहा। सब जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में राजकीय जूनियर हाई स्कूल तोली की टीम विजय रही। जबकि राजकीय आदर्श जूनियर हाई स्कूल नैनी सैनी की टीम उपविजेता रही। बालिका खो-खो में राजकीय आदर्श जूनियर हाई स्कूल नैनी -सैनी विजेता तथा राजकीय जूनियर हाई स्कूल तोली उपविजेता रही।
प्राथमिक वर्ग कबड्डी एवं खो-खो में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में हीरा सिंह खिमाल, सुनील भट्ट, संजय भट्ट, सुन्दर सिंह महरा, शेखर कपूर, आशीष पंत, भूपेश पंत, खगेंद्र कुमार जोशी, पुष्पा मेहता, मुन्नी नयाल द्वारा सहयोग दिया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।