शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध हुई कार्रवाई
ऑपरेशन स्माइल अभियान
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने, यातायात नियमों का उल्लंघन व शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई के क्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं जनपद के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 51 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 35 लोगों के विरूद्ध पुलिस व कोटपा एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।
पिथौरागढ़ में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं की त्वरित बरामदगी हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश के क्रम में बीते दिवस वड्डा निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना जाजरदेवल में अपने 17 वर्षीय नाबालिग बालक के घर से बिना बताये कहीं चले जाने तथा काफी ढूँढखोज करने पर भी नहीं मिलने सम्बन्धी तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर वड्डा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सोराड़ी की अगुवाई में ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश को लेकर जानकारी जुटाते हुए मात्र 04 घण्टे के भीतर ही गुमशुदा को वड्डा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सहित हेड कांस्टेबल विद्या सागर, मनोहर कापड़ी व कैलाश फर्त्याल शामिल थे।