भाजपा वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी दावेदारी की पेश, सौंपा पत्र
वनों को आग से बचाने का संकल्प

आगामी निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिथौरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जोशी ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए एक पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी सौंपा है। उन्होंने कहा कि वे बीते लंबे समय से लगाातार पार्टी के लिए इमानदारी व पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते आए हैं। उन्होंने पत्र सौंपकर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उनकी दावेदारी पर विचार करने का अनुरोध किया है।
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की डोर प्रकृति से ही जुड़ी हुई है, इसलिए पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का सांस्कृतिक कर्तव्य है। यह बात कहते हुए उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ नैनीताल में आयोजित एक कार्यक्रम से किया था। कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल के हर्मिटेज परिसर के बुरांश सभागार में आयोजित वुमन एम्पावरमेंट थ्रू माइक्रोफाइनेंस विषय पर हुए सेमिनार में भी वानग्नि विहीन हिमालय की सिविल सोसाइटी कंवीनर अभिलाषा समिति पिथौरागढ़ ने भी प्रतिभाग किया था।
इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रोफेंसर डीएस रावत, सेनानिवृत्त उच्च शिक्षा निदेशक सीडी सूठा, सेमिनार के संयोजक एचओडी एवं डीन कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर अतुल जोशी, वनाग्नि विहीन हिमालय के सलाहकार शिक्षक मोहन जोशी, जयपुर बैंक ऑॅफ बड़ौदा के पूर्व एजीएम डॉ. एसएस यादव और समस्त रिसर्च स्कॉलर्स द्वारा वनों को आग से बचाने का संकल्प लिया गया।
वनाग्नि विहीन हिमालय अभियान के संयोजक डॉ. किशोर कुमार ने बताया कि वे इस मुहिम को ईमानदारी से आगे बढ़ा रहे हैं अब तक अभिलाषा समिति द्वारा 27 हजार लोगों को हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों, युवक मंगल दलों, भजन मंडली, रामलीला कमेटी, भूत पूर्व सैनिक संगठन, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों से टीम लगातार सम्पर्क कर रही है। कहा कि आने वाले 05 से 10 वर्षों में हम 80 प्रतिशत वनों को आग से बचाने में सफल होंगे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।