PithoragarhSocialUttarakhand News

भारत में प्रतिवर्ष साढे चार लाख वाहन दुर्घटनाएं

नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ की टीम ने मारी बाजी, अगले चक्र में प्रवेश

पिथौरागढ़ के मिशन इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मां भगवती मोटर ट्रेनिंग स्कूल के निदेशक दिलीप वल्दिया द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। इस दौरान निदेशक वल्दिया ने विद्यार्थियों से स्वयं को जागरूक करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि भारत में प्रति वर्ष लगभग साढे चार लाख वाहन दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोग दम तोड़ देते हैं। हादसों में सबसे अधिक संख्या 18 से 35 वर्ष के युवाओं की होती है । इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करने की भी अपील की।

 

एआरटीओ केसी पलडिया ने उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नियमों का आवश्यक रूप से पालन करने को कहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे गए और उत्तर सही देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। एआरटीओ पलड़िया द्वारा प्रधानाचार्य जीवन चंद्र जोशी और वरिष्ठ शिक्षक जगत सिंह खाती को पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी रमेश कुमार सुनेजा, एसके बहुगुणा, महेंद्र रावत व समाज सेवी प्रकाश जोशी सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था।

 

—   नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथोरागढ़ की टीम की जीत पर यहां पिथौरागढ़ एसआइटी परिसर में खुशी व्याप्त है। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 में वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के कैंपस संस्थान नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथोरागढ़ के छात्रों की जीत के रूप में नवोन्मेषी प्रतिभा चमकी। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन जीतना उत्कृष्टता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और वास्तविक दुनिया की समस्याओं से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने की आपकी क्षमता का प्रमाण है। आपकी उपलब्धियाँ न केवल आपकी तकनीकी कौशल बल्कि आपकी टीम वर्क, रचनात्मकता और लचीलेपन को भी दर्शाती हैं। आपने भावी प्रतिभागियों के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया है और हमारे संस्थान में नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो छात्रों को हमारे दैनिक जीवन में आने वाली कुछ गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करती है और इस प्रकार उत्पाद नवाचार की संस्कृति और समस्या समाधान की मानसिकता विकसित करती है। भारत के युवा दिमागों विशेषकर इंजीनियरिंग छात्रों में नवाचार और आउट.ऑफ.द.बॉक्स सोच को बढ़ावा देने में बेहद सफल साबित हुए।

हैकथॉन 2023 संस्करण में कई विषयों से जुड़े कथन थे।
कृषि, खाद्य और ग्रामीण विकास, ब्लॉक श्रृंखला और साइबर सुरक्षा, स्वच्छ और हरित प्रौद्योगिकी, फिटनेस और खेल, विरासत, संस्कृति, मेडटेक, बायोटेक, हेल्थटेक, विविध, नवीकरणीय, स्थायी ऊर्जा, रोबोटिक्स और ड्रोन, स्मार्ट ऑटोमेशन। स्मार्ट वाहन, यात्रा और पर्यटन, परिवहन और रसद, आपदा प्रबंधन, स्मार्ट शिक्षा। इस प्रक्रिया में केंद्रीय और राज्य मंत्रालयों, विभागों, पीएसयू, उद्योगों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा समस्या विवरण प्रस्तुत करना शामिल है। प्रस्तुत समस्या विवरणों की समीक्षा और संबंधित समितियों द्वारा अंतिम रूप देना और अंतिम रूप से समस्या विवरणों का प्रकाशन।

सम्पूर्ण प्रदेश में नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग संस्थान की टीम ने चार टीमों में स्थान बनाया है अब अगला एवं फाइनल राउंड आगामी 17 से 19 दिसम्बर को जयपुर ;राजस्थान, में सम्पन्न होना है।

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी देहरादून के कैंपस इंस्टिट्यूट नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट पिथोरागढ़ की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की स्मार्ट इंडिया इंडिया हैकथॉन की टीम जिसमें टीम लीडर मंथन जोशी, टीम सदस्य लोकेश पाण्डेय, शुभम जोशी, गुरमीत सिंह, प्लाकसा जोशी, रश्मि भारती को संस्थान निदेशक प्रो अजित सिंह द्वारा हार्दिक बधाईयाँ एवं आगामी फाइनल राउंड के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की गई, टीम मेंटर ज्योति जोशी, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग को भी उनके कुशल मार्गदर्शन के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते