भारत से ले जाए गए सामान को पकड़ लिया
विधायक बिशन सिंह चुफाल ने गांवों का भ्रमण किया

भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतडी में नेपाल प्रहरी ने बिना भंसार कटे हुए भारत से ले जाए गए सामान को पकड़ लिया। नेपाल प्रहरी द्वारा गश्त के दौरान झूलाघाट से नेपाल गये सामान को बिना भंसार काटे ले जाने पर बैतडी के दशरथ चंद नगरपालिका वाड नं 04 और वाड नं 10 में पकड़ लिया।
जिला प्रहरी कार्यालय बैतडी के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक नंद राज जोशी ने बताया कि जूलाघाट भंसार नाके में बिना भंसार काटे ले जाये जा रहे सामान को बैतडी से पहले वाड नं 04 के कल्वार मोड सड़क पर और वाड नं 10 के केदारमांडू से 47 हजार 400 रूपये की चीनी, तेल, मिठाई, दाल, मिश्री, नमकीन, सुपारी, चाकलेट, काफी को नेपाल प्रहरी टोली ने पकड़ लिया। इनमें से कुछ सामान भारत से जाना प्रतिबंधित भी है। नेपाल प्रहरी ने पकड़े गए माल को जब्त कर जूलाघाट महाकाली भंसार कार्यालय के सुपुर्द कर दिया।
डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज झूलाघाट क्षेत्र के गेठीगाडा, बलतडी, रज्यूडा सहित अन्य गांवों का भ्रमण किया और ग्रामीणों की समस्या का सुनकर उनके निस्तारण के लिए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान गेठीगाडा के ग्रामीणों ने विधायक के सम्मुख अपनी मांगे रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें गांव तक आंतरिक सड़क मार्ग की मांग रखी गई। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग की दूरी अधिक होने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
झूलाघाट के कोमलचोक पर झूलाघाट नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक इजरवाल का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान उन्होंने विधायक चुफाल के सम्मुख झूलाघाट अटल उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों की कमी, झुलाघाट बाजार के साथ अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झूलाघाट में स्वच्छक की व्यवस्था आदि मांगों को रखा, जिसपर विधायक ने शीघ्र उचित कार्रवाई काआश्वासन दिया साथ ही विधायक ने आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए मोदी सरकार के उपल्बधियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान सैकड़ो लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान बडालू दीवाकर जोशी, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष शेखर भट्ट, जिला मंत्री योगेश चंद, मण्डल अध्यक्ष मुनाकोट संजीव जोशी, कमलेश धरियाल, भीम सिंह गोबाड़ी, भुपेंद्र, कृष्णमणी भट् दीपक पार्की, गोविंद पुजाराआदि शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।