भारी बारिश की चेतावनी: बीते दिनों हुई भारी बारिश से भी अधिक बारिश की संभावना
अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आज शनिवार को जारी पूर्वानुमान के चलते कल यानि रविवार व दूसरे रोज सोमावार को जनपद चंपावत अंतर्गत भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है तथा जनपद में पूर्व में 05 से 08 जुलाई तक हुई वर्षा से भी अधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रभारी जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हेमंत कुमार वर्मा द्वारा आईआरएस प्रणाली में नामित सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को मोटर मार्ग बाधित होने की दशा में सावधानी बरतते हुए तत्काल मोटर मार्गो को खुलवाने तथा जनपद के समस्त मोटर मार्गो में पर्याप्त संख्या में जेसीबी व पोकलैंड की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा समस्त सम्बन्धित उपकरणों सहित हाई अलर्ट में रहने के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को जनपद में अतिवृष्टि के दौरान नदी नालों का जल स्तर बढ़ाने की दशा में नदी नालों के किनारे निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्त स्वास्थ्य ईकाइयों को अलर्ट मोड में रखने तथा आवश्यक औषधियों तथा चिकित्सकों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून अवधि में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के मोबाइल फोन बंद ना रहें तथा जिला आपदा कंट्रोल रूम द्वारा संपर्क करने पर उनके द्वारा तत्काल रिस्पांस किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।