भावभीनी विदाई : सेवानिवृत्त कार्मिकों ने साझा किए सेवाकाल के अनुभव
नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील

पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह के दौरान पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों द्वारा सेवानिृवत्त हुए कर्मियों को फूलमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। आयोजित कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक उमराव सिंह के पुलिस विभाग में 40 वर्ष एवं 12 दिवस की सराहनीय सेवा पूर्ण करने के उपरान्त अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर पर तथा अपर उपनिरीक्षक हरप्रीत सिंह के पुलिस विभाग में 37 वर्षए 09 माह एवं 11 दिवस की नियमित सराहनीय सेवा पूर्ण करने के उपरान्त ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत्त जीवन के सुखद, शांतिमयी एवं भविष्य में अच्छे स्वास्थ्य व सुखद पारिवारिक जीवन की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।
इस मौके पर उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यो की सराहना की गई। निरीक्षक उमराव सिंह पुत्र शेर सिंह मूल रुप से ग्राम ढोकरी पो0 बधर पट्टी मल्ला दानपुर जिला बागेश्वर के निवासी हैं। जो वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए तथा वर्ष 2008 में उप निरीक्षक एवं वर्ष 2022 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए। इनके द्वारा जनपद अल्मोड़ा, मुरादाबाद, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चम्पावत एवं पिथौरागढ़ जिले में अपनी सराहनीय सेवाएं दी गई, जिन्हें उच्चाधिकारियों द्वारा 55 नकद पुरस्कार एवं 29 उत्तम प्रविष्टियाँ प्रदान की गई। अपर उप निरीक्षक हरप्रीत सिंह पुत्र लक्खा राम, मूल रुप से ग्राम मजरा रहम्मतुल्ला थाना बाजपुर पो0 कैलाखेड़ा जिला ऊधमसिंहनगर के निवासी हैं, जो वर्ष 1986 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए तथा वर्ष 2021 में मुख्य आरक्षी एवं वर्ष 2023 में अपर उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए।
इनके द्वारा जनपद शाहजहाँपुर, जीआरपी मुरादाबाद, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ में अपनी सराहनीय सेवाएं दी गई, जिन्हें उच्चाधिकारियों द्वारा 05 नकद पुरस्कार एवं 14 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गई। सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कार्मिकों द्वारा पुलिस विभाग में अपने लम्बे सेवाकाल के दौरान कटु एवं मधुर अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साझाा किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नरेश चन्द्र जखमोला, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू रोहित जोशी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
सीमांत जनपद में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कस्बा डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी देकर नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने आस-पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति जागरुकता सम्बन्धी फ्लैक्सी बोर्ड लगाये गए ताकि आमजन को नशे की तल से दूर किया जा सके।
इसी क्रम में प्रभारी एएनटीएफ, उप निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एन्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे का अवैध कारोबार करने वालों, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के उद्देश्य से चौकी ऐंचोली क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए जनपद में आने वाले वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग की गई तथा उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया एवं नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।