मतगणना : अधिकारियों, कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी के संबंध में दिशा निर्देश
तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा

कल यानि मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को लेकर प्रेक्षक एम मालथी ने बीते दिवस चंपावत जिला मुख्यालय के गोरल चौड़ मैदान में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर मतगणना स्थल में की जा रही विभिन्न व्यवस्था पेयजल, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बल के साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना कल यानि मंगलवार को गोरल चौड़ मैदान के निकट नगर पालिका हाल तथा वन पंचायत भवन में होनी है। जिसकी तैयारियों को लेकर प्रेक्षक ने निरीक्षण कर मतगणना को लेकर की जा रही समस्त व्यवस्थाओं को देखा एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी दिए गए दायित्वों को बिना किसी लापरवाही के पूरा करा। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एआरओ आकाश जोशी, रिंकु बिष्ट आदि मौजूद थे।
पिथौरागढ़ में मतगणना को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए स्थानीय एलएसएम डिग्री कॉलेज में मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी रीना जोशी व पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के इंतजाम बैरिकेडिंग, मतगणना केंद्र के बाहर की साफ-सफाई व्यवस्था, सीसी कैमरे, मतगणना के लिए लगाई गयी टेबिलों, मीडिया सेंटर आदि का जायजा लिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन डा. शिवकुमार बरनवाल, सयुंक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।