मदद करना पड़ा महंगा : महिला ने अलग- अलग बहाने बनाने बनाकर ठग लिए हजारों रूपए
अवैध शराब की रोकथाम को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी

अलग- अलग बहाने बनाकर मदद मांग उनासी हजार रूपए की ठगी करने वाली दो महिलाओं सहित 06 आरोपियों को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। ठगी का शिकार हुए रावल गांव, गंगोलीहाट निवासी राजेन्द्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बीते दस माह पूर्व उन्हें मन्दिर में दो महिलाएं मिली जिन्होंने मन्दिर के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा फोन नम्बर ले लिया। उसके बाद लगभग दो माह पूर्व एक फोन आया और एक महिला ने बताया कि वह हरिद्वार में टीचर है तथा काफी परेशानी में हूँ उसने कहा मेरी बहन काफी बीमार है, उसके ईलाज के लिये पैसे की जरूरत है। कहा कि मैं राजस्थान जल्दबाजी में आ गयी। मेरे पास पैसे नहीं है। फिर उसने कहा कि उसकी मेरी बहन मर गयी है। मेरे पास पैसे नहीं हैं।
मुझे रूपये भेज दो मैं हरिद्वार जाके पैसे भेज दूंगी। फिर दूसरे दिन उसने बताया कि उसका एक्सीडेन्ट हो गया है तथा इन्दौर अस्पताल में भर्ती है। फिर उसने पैसे मांगे और कहा कि तुम्हारे सारे पैसे वापस कर दूंगी। इस तरह शिकायतकर्ता ने कुल 79000 .रूपये भेज दिये । जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गये । तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 420 आइपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार उप निरीक्षक हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए साईबर सैल की मदद से मुकदमे से सम्बन्धित कुल 06 आरोपियों क्रमशः सुमित गिरी पुत्र भोरा राम निवासी सेन्डरी, विलासपुर, छत्तीसगढ़, अविनाश शाहू पुत्र चरण लाल शाहू निवासी लावल बलोरा बाजार छत्तीसगढ़, पंकज पटेल पुत्र जलेश्वर पटेल निवासी स्कूल चौक लोफन्डी, विलासपुर, छत्तीसगढ़, वर्षा पटेल पुत्र पंकज पटेल निवासी स्कूल चौक लोफन्डी, विलासपुर, छत्तीसगढ़, रमाशंकर श्रीवास पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम पांड, विलासपुर, छत्तीसगढ़, लिपिका मन्नाडे पुत्री प्रदीप मन्नाडे निवासी भथरी आवास पारा, थाना जहारगांव जिला मुंगोली छत्तीसगढ़, के घर पर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया ।
आरोपियों को समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी । पुलिस टीम उप निरीक्षक हरीश सिंह. चौकी प्रभारी पनार, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र राणा व प्रभारी साइबर सैल उप निरीक्षक मनोज पांडे शामिल थे।
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत थाना जाजरदेवल से पुलिस टीम हेड कांस्टेबल विद्यासागर कसन्याल, कास्टेबल कैलाश फर्त्याल द्वारा बीट क्षेत्र में गश्त के दौरान दिगांश रोड पर लांगड़ी गांव को जाने वाली रोड पर स्थित एक दुकान पर लोगों को शराब परोसने वाले दुकान संचालक सुरेन्द्र सिंह को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ राजेश यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक बसन्त पन्त व पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सिल्थाम स्थित ढाबे में अवैध रूप से शराब परोसने वाले ढाबा संचालक होशियार नाथ निवासी जमतड़ी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश कुमार द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक आयन बॉक्स निवासी तिलढुंगरी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 96 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।