मदहोश होकर झूठी सूचना देकर पुलिस को इधर- उधर घुमाना एक व्यक्ति को बड़ा महंगा पड़ गया
शांति व्यवस्था भंग करने में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर एक वाहन को सीज

शराब के नशे में मदहोश होकर झूठी सूचना देकर पुलिस को इधर- उधर घुमाना एक व्यक्ति को बड़ा महंगा पड़ गया। पुलिस ने व्यक्ति का पांच हजार का चालान कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कॉलर महेश चन्द्र निवासी. धनौड़ा थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ द्वारा 112 में सूचना दी गई कि रई के पास झगड़ा हो रहा है । सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय व टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जानकारी की गई तो वहां कोई ऐसा प्रकरण नही हुआ था ।
सूचना देने वाले से सम्पर्क किया तो वह पुलिस को इधर.उधर घुमाता रहा तथा अपनी सही लोकेशन नही बता रहा था । पुलिस टीम द्वारा जब उसके घर जाकर देखा तो व्यक्ति शराब के नशे में मदहोश था, जो पुलिस को झूठी सूचना दे रहा था । शिकायतकर्ता द्वारा 112 पर कॉल कर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने के जुर्म में पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 5,000 रुपए का चालान किया गया ।
पुलिस द्वारा आम जनमानस की त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 112 जारी किया गया है जिसमें आने वाली प्रत्येक कॉल पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है। पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए करते हुए कहा है कि हेल्प लाइन नम्बरों का गलत उपयोग न करें। फर्जी सूचना देने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।
शराब पीकर वाहन चलाने व शांति व्यवस्था भंग करने में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर एक वाहन को सीज कर दिया। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने, शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत चौकी प्रभारी एंचोली मय पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक रोशन लाल को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
इसी क्रम में उप निरीक्षक बबीता टम्टा द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने पर नरेन्द्र सिंह बल्दिया को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान, यातायात नियमों का उल्लंघन तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 48 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।