मदिरा की दुकान के विरोध में प्रदर्शन करने व राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ
चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए

मदिरा की दुकान के विरोध में प्रदर्शन करने व राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ पुलिस ने 50 से अधिक लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। देहरादून पुलिस मीडिसा सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 30 अप्रैल को गुमानीवाला क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में मुख्य सड़क मार्ग को अवरूद्ध किए जाने की सूचना पर ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो कुछ स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा गुमानीवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने को लेकर विरोध करते हुए मुख्य मार्ग को अवरूद्ध किया गया था,
जिससे स्थानीय लोगों के साथ.साथ स्कूली वाहनों तथा एम्स जाने वाले मरीजों की एम्बुलेंस का आवागमन बाधित हो गया तथा स्कूली छात्र.छात्राओं के साथ एम्स जाने वाले मरीजों को भी अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पडा। मौके पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों को समझाने का काफी प्रयास किया गया परन्तु वह लोग नहीं माने तथा उनके द्वारा लगभग ढाई घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने वाले व्यक्तियों की पहचान करते हुए 50 से अधिक व्यक्तियों के विरूद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने पर धारा 341 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी किए गए माल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों मोहम्मद समरेज आलम पुत्र सईद अहमद निवासी हरिपुर ने कोतवाली विकासनगर देहरादून में आकर एक तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनकी गाडी के शीशे तोडकर टायर व गाडी के अन्दर से म्युजिक सिस्टम आदि चोरी कर । तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करते हए पुलिस टीम का गठन कर जानकारी जुटाते हुए घटना में शामिल आरोपी जावेद उर्फ अण्डा पुत्र स्व. अली हसन निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को चोरी किए गए म्यूजिक सिस्टम और स्टेपनी टायर मय रिम आदि सामान के साथ कैनाल रोड से गिरफ्तार किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।