महाकाली मंचन व महिला रामलीला देखने को जुट रही भीड़
बिषाड़ में रामलीला का शुभारंभ

पिथौरागढ़ : बीते वर्षो से भांति इस बार भी आदर्श रामलीला कमेटी विषाड़ के तत्वावधान में यहां महादेव में दामोदर भट्ट के निर्देशन एवं लक्ष्मण सिंह मेहता के संरक्षण में बीती रात पूजा-अर्चना के साथ रामलीला का शुभारंभ हो गया है, इस दौरान रामलीला देखने को लेगों की खासी भीड़ जुटी थी। रामलीला के प्रथम दिवस नट नटी संवाद, शिव पार्वती संवाद, रावण कुंभकरण और विभीषण द्वारा तप किया जाना और ब्रह्मा जी द्वारा तीनों को इछानुसार वरदान इसके बाद रावण के आदेशानुसार राक्षसों द्वारा ऋषि मुनियों को परेशान करना, इसके पश्चात ऋषि मुनि द्वारा गाय रूपी पृथ्वी को देवताओं के पास ले जाना, और उसकी पीड़ा बताना, और तत्पशात् आकाशवाणी होना कि दशरथ के घर राम पैदा होंगे और पृथ्वी का कल्याण होगा। दशरथ द्वारा पुत्रेष्ठी यज्ञ करके राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का पैदा होना और राजा जनक द्वारा उनके राज्य में वर्षा न होने के कारण रोगी व्याकुल प्रजा का कष्ट दूर करने के लिए यज्ञ करना और सोने का हल चलाना एवं सीता का अवतरण आदि का मंचन किया गया। रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष जगदीश पांडे, धर्माचार्य विश्व हिंदू परिषद करन बराल, संयोजिका दुर्गा वाहिनी रमा पांडे, सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी ममता पांडे, भावेश पांडे एवं राकेश पांडे सहित रामलीला कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य व दर्शक मौजूद थे।

पिथौरागढ़ : जिला मुख्यालय में आयोजित महिला चौथे दिवस रामलीला की शुरूआत राम-लक्ष्मण द्वारा सीता की खोज, शबरी से मुलाकात और शबरी की सलाह पर सुग्रीव से मित्रता, बाली बध, हनुमान के लंका पहुंचने और सीता माता को राम की अंगूठी देने, अशोक वाटिका उजाड़ने, अक्षय कुमार का हनुमान के हाथों मारा जाना, मेघनाद द्वारा हनुमान को बंदी बनाकर रावण दरबार ले जाना, रावण आज्ञा पर हनुमान की पूंछ में आग लगाने और हनुमान द्वारा लंका को जलाने तथा सीता माता से चूड़ामणि लेकर वापस लौटने, समुद्र में सेतु बंधन तक की लीला का मंचन किया गया। रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डा.गुरूकुलानंद कच्चाहारी बाबा थे।
गंगोलीहाट : श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी एवं सास्कृतिक मंच द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित रामलीला जारी है। रामलीला देखने को दूर- दूर से लोग पहुंच रहे हैं। दसवें दिन की रामलीला शुरूआत मंदोदरी.रावण संवाद से रावण कुंभकरण संवाद, कुंभकरण विभीषण संवाद, राम द्वारा कुंभकरण का वध किए जाने तक का मंचन हुआ। इस दौरान रावल गांव की बालिकाओं द्वारा शिव तांडव का मंचन और मां शारदे संगीत अकादमी के बच्चों द्वारा चांचरी, स्थानीय युवाओं द्वारा महाकाली सीन का भी मंचन किया गया। जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्ण बोरा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रमेश बोरा, वरिष्ठ व्यापारी शैलेंद्र सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी ललित उप्रेती सहित कई लोग मौजूद थे। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रमेश बोरा ने रामलीला कमेटी को मुख्य पर्दा व जंगल का पर्दा व्यक्तिगत रूप से दिए जाने की बात कही। अध्यक्ष हेमराज रावल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।