
हरिद्वार: उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष वॉइस ऑफ मीडिया और खटीमा तक न्यूज के संपादक मुकेश देव ने उत्तराखंड में महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलो को लेकर भाजपा सरकार को आढ़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि तीन माह के भीतर हल्द्वानी में तीन बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी हैं, पर शासन और प्रशासन मौन धारण किए हुए है।
इस दौरान उन्होंने महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर सरकार पर कुंभकरण की नींद में सोए होने के आरोप लगाए। उन्होंने रूड़की में एक युवती के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने युवती को न्याय दिलाने के लिए पीड़िता के साथ विधानसभा कूच करने व हरिद्वार पुलिस के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।