महिला को इंस्टाग्राम पर आया एक मैसेज पड़ा हजारों का
मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल

रुपए कमाने के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने कोलकाता में दबोच लिया। ठगी के मामले में एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई। बीते आठ मार्च को गंगोलीहाट थाने में एक महिला तहरीर देकर बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया जिसमें निवेश पर धनराशि दोगुना होने का लालच दिया गया।
लालच मे आकर वह 99591 रुपए की ठगी की शिकार हो गई । तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच कर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से प्रकाश में आए आरोपित अभिमन्यु गोचायत पुत्र खगरेश्वर गोचायत निवासी कवितीर्था सारणी कोलकाता के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर सीआरपीसी की धारा 41 क का नोटिस तामिल कराया।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा मादक नशीले पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम को लेकर निर्देर्शो के क्रम में कालसी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत कोटी रोड पर चेकिंग के दौरान एक आरोपी को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उसके कब्जे से पुलिस टीम को 02 लाख रुपये से अधिक कीमत की 01 चरस किलो 60 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। आरोपी भगत राम पुत्र माधु राम, उम्र 40 वर्ष निवासी धारिया मलेथा देहरादून के विरुद्ध थाना कालसी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद चरस को पहाड़ी क्षेत्रों से सप्लाई कर देहरादून पहुंचाकर वह देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों तथा फैक्ट्रीयो में कार्य करने वाले मजदूरों को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है।
देहरादून के मसूरी द्वोत्र में बीते एक दिवस पूर्व रात मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर सीवर लाइन के लिए सड़क खोदाई का काम चल रहा है। इस दौरान सड़क खोदकर दो मजदूर लाइन के बीच काम कर रहे थे।
लाइन गहरी होने के कारण ऊपर डाला गया मलबा मजदूरों के ऊपर गिर गया। इस दौरान एक मजदूर मंगल थारू पुत्र लेटन थारु निवासी शंकरपुर थाना राजापुर वदिया नेपाल उम्र 24 वर्ष मलबे में दब गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया पर उसने दम तोड़ दिया। हादसे में भीम बहादुर श्रेष्ठ पुत्र दल बहादुर श्रेठ निवासी ग्राम. चैनपुर वदिया नेपाल उम्र 60 वर्ष हाल निवासी मसूरी देहरादून घायल हो गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।