महिला क्रिकेट: पिथौरागढ़ एकादश ने धारचूला एकादश को 96 रनों से किया परास्त
मतदाता जागरूक अभियान

पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन सम्बद्ध क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज शुक्रवार को किया गया। मैच में टास जीतकर पहले धारचूला एकादश ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पिथोरागढ़ एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 04 विकेट खोकर 185 रन बनाये जिसमें सिद्धि पन्त ने 85, नेहा धामी 52 रनों की पारी खेली, धारचूला एकादश की ओर से भूमिका ने 01 विकेट लिया। जबाब में धारचूला एकादश की पूरी टीम 14 ओवरों में सभी विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी।
पिथौरागढ़ एकादश ने 96 रनों से जीत दर्ज की। धारचूला की ओर से रोजी ने 33 एवं जेसिका धामी ने 25 रनों की पारी खेली, पिथौरागढ़ की ओर से सिद्धि एवं रिद्धिमा ने 2-2 विकेट लिये। इससे पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट व गवर्निंग काउंसिल सदस्य क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड उमेश चन्द्र जोशी ने सभी खिलाड़ियों परिचय प्राप्त करने के साथ को मतदाता जागरूक अभियान के तहत शपथ दिलायी। पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गवर्निंग काउंसिल सदस्य क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनपद की वोमेन्स टीम को तैयार करना है। जनपद की दीपिका चंद, सिद्धि पंत, करुणा सेठी, आकांक्षा धामी, नेहा मेहता कई महिला खिलाड़ी वर्तमान मै प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है। प्रतियोगिता के दौरान धारचूला टीम कोच डा. केएस सिर्खाल, जिला ओलंपिक एसोसिएशन, डायरेक्टर क्रिएटिव सर्विसेज कृष्णा सेठी, कोच नीरज सौंन, अध्यक्ष पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन दिनेश जोशी, प्रशिक्षक दिव्यांश पन्त, भूपेश बिष्ट, भगवान बिष्ट, विवेक भट्ट उपस्थित थे। मैच के निर्णा्रयक दिनेश चन्द्र जोशी एवं दिव्यांश पन्त और स्कोरिंग गौरव द्वारा की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।