मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्य तस्करों के नाम आए प्रकाश में
विकसित भारत संकल्प यात्रा

अल्मोड़ा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत यात्रा रथ जनपद के सल्यूडी पहंुचा। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में भूमिलता बोरा, मुन्नी पांडे, कल्पना मेहता, राकेश कुमार, बसंत अंडोला,नवीन सिंह, दौलत सिंह , दलीप सिंह, प्रदीप कुमार, मान सिंह, प्रताप सिंह, मोहन सिंह, कविता देवी, भावना मेहता, आनंदी देवी, गोविंद सिंह दर्जनों लोग मौजूद थे।
देहरादून : नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस टीम ने 100 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्मैक की कीमंत लगभग 10 लाख रूपए आंकी गई है। देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में बुधवार आज पुलिस द्वारा आईएसबीटी ऋषिकेश के पास से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोक कर चैक किया गया तो उसके पास से कुल 100.88 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
आरोपी फरमान अली पुत्र काजी निवासी. ग्राम जूटिया, थाना शहज़ाद नगर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रामपुर से स्मैक लाकर स्थानीय पेडलरो को सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस ने बताया कि आरेापी से पूछताछ में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुछ अन्य तस्करों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश शंकर सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, भानु प्रताप व सचिन सैनी शमिल थे। इधर एसएसपी देहरादून ने अभियान लगातार चलाए जाने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।