CrimePithoragarhUttarakhand News

मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले आरोपियों को चिन्हित करने व मुख्य सप्लायर को दबोचा जाय: एसपी

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने व बरामदगी होने पर मामले की गहन जाँच कर मुख्य सप्लायर को दबोचा जाय, ताकि पहाड़ों में आ रही चरस, स्मैक की चैन को पूर्ण रुप से ब्रेक किया जा सके। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने आज पुलिस लाइन में आयोजित अपराध गोष्ठी, मासिक सम्मेलन के दौरान मातहतों को दिए।

 

इससे पूर्व माह में उत्कृष्ट कार्य करने एवं लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित गया। इस क्रम में हेड कास्टेबल आन सिंह, कमल सिंह बोहरा, जगदीश चन्द्र, बलवन्त सिंह रावत, जगदीश चन्द्र द्विवेदी, कांस्टेबल सोनू सिंह कार्की, आनन्द सिंह खनका, सुनीता ज्येष्ठ, सन्तोष. ज्येष्ठ तथा लोकसभा सामान्य निवाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उप निरीक्षक पूजा मेहरा, मनोज डसीला, अपर उप निरीक्षक दिनेश सिंह, अपर उप निरीक्षक बहादुर सिंह, अपर उप निरीक्षक रणजीत सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल मर्तोलिया, भगवत मेहरा, कवीन्द्र कुमार, सुनील ढेक, कांस्टेबल कवीन्द्र भट्ट, रमेश प्रसाद, हेमन्त पटवाल, अम्बरीश को सम्मानित किया गया।

 

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कर्मियों की समस्याओं का जाना और उनके निस्तारण को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान वर्तमान में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा 01 मई 2024 से चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान व नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में सभी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गए। साथ ही एसपी द्वारा पुलिस मुख्यालय एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए आदेश.निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने, हिट एण्ड रन वाहन दुर्घटना योजना की पूर्ण जानकारी रखने व ऐसे मामलों पर त्वरित रिपोर्ट तैयार कर सम्बन्धित को प्रेषित करने, सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में स्वयं मौके पर जाकर दुर्घटना का पूर्ण डाटा जैसे सड़क दुर्घटना के कारण, साक्ष्य आदि एकत्र करने, थानों में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा सम्मन, वारण्ट, नोटिस का समय से निस्तारण किये जाने, अभियोंगों में वांछित आरोपियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाते हुए अधिक से अधिक गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश दिए गए।

 

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने लम्बित विवेचनाओं की थानावार समीक्षा की गई एवं विवेचनाओं का साक्ष्य के आधार पर निस्तारण किये जाने तथा थानों के मालखानों का भौतिक सत्यापन कर मालों का उचित रख रखाव करने, ड्रग फ्री देवभूमि मिशन. 2025 को साकार करने के लिए अवैध शराब एवं चरस, स्मैक व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाने तथा मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वाले अारोपी को चिन्हित कर उनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। साथ ही बरामदगी होने पर मामले की गहन जाँच कर मुख्य सप्लायर को दबोचने, जिससे कि पहाड़ों में आ रही चरस, स्मैक की चैन को पूर्ण रुप से ब्रेक किया जा सके। एनडीपीएस एक्ट के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान नियमानुसार वीडियेग्राफी एवं फोटोग्राफी करने तथा माल बरामदगी के समय उसका वास्तविक तोल करने व सही तरीके से पैकेजिंग करने के लिए निर्देशित किया गया।

 

प्रत्येक थानों में जीडी को शत प्रतिशत ऑनलाइन किये जाने तथा कनेक्टिविटी की समस्या होने पर तत्काल कन्ट्रोल रुम के माध्यम से उच्चाधिकारियों को सूचित करने, इस सम्बन्ध में प्रत्येक थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिये गए कि वह स्वयं इसको मॉनिटर करेंगे तथा इसका शत प्रतिशन अनुपालन कराएंगे। संचार शाखा को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक थाने का कनेक्टिविटी ऑडिट कर उक्त समस्या का निस्तारण करेंगे। सीएम हेल्पलाइन, एनसीआरपी, आईसीजेएस व अन्य पोर्टलों पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने तथा शिकायतकर्ता से शालीनतापूर्वक वार्ता कर उसकी समस्या का समाधान करने को निर्देशित किया गया। वर्तमान में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने को लेकर वन विभाग व अन्य विभागों तथा स्थानीय स्टेक होल्डर्स के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करने तथा उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

 

उन्होंने किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में मॉक ड्रिग का आयोजन करने, इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने, अवैध खनन माफिया, अवैध शराब का कारोबार करने वालों, होटल व ढाबों में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने व बेचने वालों तथा आईपीएल में सट्टा लगाने व सार्वजनिक स्थलों पर जुआ खेलने, खिलवाने वालों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। गेाष्ठी, सम्मेलन में क्षेत्राधिकारी परवेज अली, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चन्,रए निरीक्षक एलआइयू रोहित जोशी, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला, प्रभारी निरीक्षक यातायात अय्यूब अली सहित जनपद के समस्त थाना शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते