मानवता की रक्षा और सेवा से बढ़कर कोई परोपकार नहीं : डीएम जोशी
विश्व रेडक्रास दिवस

मानवता की रक्षा और मानवता की सेवा से बढ़कर कोई परोपकार नहीं है। इसलिए सभी को मानवता को जीवंत रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। यह बात पिथौरागढ़ के राजकीय नर्सिंग कालेज में विश्व रेडक्रास दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। कहा कि किसी भी पीड़ित या जरूरतमंद की सेवा ही मानवता है, जिसके लिए सभी को तत्पर रहना चाहिए।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए रेडक्रास के चेयरमैन एमसी पंत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मानवता की सेवा हमारा कर्तव्य है। इस उदेश्य को लेकर सोसाइटी लगातार प्रयासरत है। इस दौरान उन्होंने विश्व रेडक्रास दिवस मनाए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही जनपद में सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीनियर सिविल जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विभा यादव ने मानवता की सेवा को आगे बढ़ाने की सभी से अपील करते हुए विभिन्न कानूनी जानकारियां दी। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा. जेएस नबियाल ने युवाओं में मानवीय सेवा के गुण विकसित करने व मानवता की रक्षा और मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा।
गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुंदन कुमार, पंडित हेमंत गुरू महाराज, सरोज जोशी, डा. नरेंद्र शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कली सीपाल ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के अव्वल स्थाना प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लेखक नरेंद्र चंद, डा. तारा सिंह, हिमांशु ठकुराठी, पंकज जोशी, मनोज जोशी, चंद्र प्रकाश, दीपक जोशी सहित कई लोग मौजूद थे। संचालन रेडक्रास सचिव भगवान सिंह द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।