मानसिक स्वास्थ्य: कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
नमन परियोजना के उद्देश्य एवं कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी

पिथौरागढ़ के सीएचसी मुनस्यारी में नमन परियोजना निम्हान्स बेंगलुरु के सौजन्य एवं स्वास्थ्य विभाग मुनस्यारी द्वारा विकासखंड के विभिन्न विभागों के ब्लांक स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग मुनस्यारी के समस्त एएनएम, सीएचओ, एएफ तथा आशाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डां कुन्दन कुमार, जिला मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ ललित भटट, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ कृष्ण सिंह फर्स्वाण, बीपीएम प्रताप सिंह बिष्ट, सहित शिक्षा स्वास्थ्य, पेयजल, आईसीडीएस, तहसील एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नमन परियोजना के प्रशिक्षकों के द्वारा नमन परियोजना के उद्देश्य एवं कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान मानसिक रोगियों की पहचान कर उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए नमन परियोजना निम्हान्स बेंगलुरु के द्वारा किये जाने वाले गतिविधियों की जानकारी देने के साथ ही परियोजना के प्रशिक्षकों ने बताया कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में वित्तीय सहायता आश्रया हस्ता ट्रस्ट के माध्यम से दी जा रही है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन में डां नवीन कुमार सी, आचार्य प्रधान अन्वेषक नमन परियोजना, निम्हान्स बेंगलुरु, डां जगदीश, आचार्य सह प्रधान अन्वेषक नमन परियोजना निम्हान्स बेंगलुरु डां. विक्रम सिंह रावत, आचार्य सह अन्वेषक नमन परियोजना एम्स ऋषिकेश डां रवि गुप्ता, आचार्य सह अन्वेषक डां. दर्शन सहायक आचार्य नमन परियोजना ऋषिकेश, मोहित शुक्ला मनोसामाजिक कार्यकर्ता निम्हान्स बेंगलुरु के द्वारा उपस्थिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम सत्र पर उपस्थिति जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपनी अपेक्षाओं एवं आशंकाओं पर खुली चर्चा की जिनका समाधान परियोजना के प्रशिक्षकों के द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुन्दन कुमार ने नमन परियोजना के समस्त प्रशिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थिति जनप्रतिनिधियों, ब्लांक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य से जरुरत मंद जन समुदाय को लाभान्वित करने के लिए अपने स्तर से हर संभव सकारात्मक सहयोग करने को लेकर प्रेरित किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।