मामले से संबंधित एक महिला सहित कुल 02 आरोपियों को….
पुलिस ने मध्य प्रदेश से दबोच लिया

पिथौरागढ – इन्श्योरेंस में पेंशन का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने वाले एक और आरोपी पुलिस ने मध्य प्रदेश से दबोच लिया। मामले के दो आरोपियों को पूर्व में दिया जा चुका है 41 क सीआरपीसी का नोटिस।
पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार अनूप सिंह निवासी कृष्णापुरी ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर देकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर उनसे लाइफ इन्श्योरेंस के जरिये पेंशन देने के नाम पर 4,16,000 रूपऐ की धोखाधड़ी की बात कही। तहरीर के आधार पर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आइपीसी की धारा. 420 व 66 आइटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में मुकदमा के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से जानकारी जुटाते हुए प्रकाश में आये आरोपी सोहन जायसवाल निवासी. इन्द्राप्रस्थ नगर नई बस्ती पिपराव टोला पुलिस लाइन के पास कोतवाली सीधी जिला सीधी मध्य प्रदेश को उसके घर पर दबिश देकर धारा. 41 ;क सी0आर0पी0सी0 का नोटिस तामील कराया गया।
आरोपी को समय से न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गई। मामले से संबंधित एक महिला सहित कुल 02 आरोपियों को पूर्व में नोटिस तामिल कराया जा चुका है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंहए व सतेन्द्र सुयाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।