मामूली बात : एक पक्ष का भैंसा दूसरे पक्ष की गली में जाने पर चल गए लाठी डंडे
एससएपी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ दिए कड़ी कार्रवाई निर्देश, 10 को लिया हिरासत में
आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा मंगलौर क्षेत्रांतर्गत सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुऐ असामाजिक एवं गुण्डा तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है।
इस दौरान सोशल मीडिया पर दो मुस्लिम पक्षों के बीच चल रहे ताबड़तोड़ लाठी डंडों से एक दूसरे पर वार करते हुए का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले में कड़ी कार्यवाही करने के लिए एसपी देहात एवं सीओ मंगलौर को निर्देशित किया गया।
जिसपर मंगलौर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त करने पर वीडियो गांव टांडा भनेड़ा का होना सामने आया जिसमें जानकारी करने पर एक पक्ष का भैंसा दूसरे पक्ष की गली में जाने जैसी मामूली सी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और लड़ाई ने लाठी डंडों का रूप ले लिया।
जिसपर मंगलौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर शांति भंग करने के आरोप में 10 व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, कानि. अर्जुन सिंह व होम गार्ड अंकित कुमार आदि थे।
जनपद हरिद्वार में विधानसभा उपचुनाव मंगलौर में लागू आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत एसएसपी के आदेशानुसार सघन चेकिंग के तहत मंगलौर पुलिस द्वारा नहरपुल मंगलौर में चेकिंग के दौरान जाकिर निवासी खेडी कलां मेरठ से 98,500 रुपए कैश बरामद हुआ, व्यक्ति इतनी अधिक मात्रा में कैश रखने का कोई संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसपर पुलिस नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए रकम को कब्जे में लिया।