ChampawatUttarakhand News

मार्ग बंद होने से फंसे यात्रियों के लिए की गई चाय, बिस्कुट आदि की व्यवस्था, यात्रियों ने जताया आभार

जिलाधिकारी बनाए हुए हैं लगातार नजर, संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए

लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर चंपावत जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा लगातार जिला आपदा परिचालन केन्द्र व तहसील स्तर पर बने नियंत्रण कक्ष्यों व विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है। तथा सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

 

भारी बारिश के चलते जिले के विभिन्न मार्ग अवरुद्ध हुए हैं जिन्हें खोले जाने के प्रयास लगातार जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग 09 टनकपुर-चंपावत में स्वाला-अमोड़ी के मध्य लगातार हो रही वर्षा के कारण पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरने से मार्ग बंद होने को क्रम लगातार जारी है, समय- समय पर मार्ग से मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया जा रहा है। मार्ग खोले जाने को लेकर दोनों ओर जेसीबी व पोकलैंड मशीन तैनात की गई हैं। साथ ही मौके पर एनएच के अधिकारी भी मौजूद रहकर मार्ग को खुलवाने का कार्य कर रहे हैं।

 

आज शुक्रवार को एनएच बंद हो जाने के कारण मार्ग में फसे यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा चाय, पानी, बिस्कुट आदि की व्यवस्था कर वितरण किया गया। जिसको लेकर यात्रियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया। इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को तेजी से कार्य करते हुए बंद मार्ग को शीघ्र खोलने एवं यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मार्ग को खोले जाने में सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाय।

 

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने इस सम्बंध में सभी सड़क निर्माण एजेंसियों, राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग तथा पीएमजीएसवाई को अलर्ट मोड में रहते हुए रिस्पांस समय को कम करते हुए बंद सड़कों को त्वरित खोले जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों सभी तहसीलदारों को निर्देश देते हुए क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखने व किसी भी प्रकार की घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बचाव एवं राहत कार्य सुनिश्चित करने की बात कही।

 

उन्होंने सभी पटवारियों, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने क्षेत्र में बने रहने के साथ ही समस्त थानों, चौकी को भी अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक, आपदा की घटना पर तुरंत सूचित करते हुए तत्काल कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि वह भारी वर्षा को देखते हुए अनावश्यक यात्रा करने से बचें और यदि आवश्यक हो तो सड़क मार्ग की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें।

 

उन्होंने कहा कि आपदा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष 05965. 230819, 230703, 1077, 9758865458, 9917384226 व 7895318895 पर अवश्य दें। इन नंबरों से सड़क मार्गो के बन्द या सुचारू होने की सूचना भी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते