मृतकों के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग
साढ़े चार लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ 02 गिरफ्तार

बीते तीन दिवस पूर्व जून को जंगल की आग की चपेट में आने चार लोगों की मौत हो गई। दुखद घटना को लेकर अल्मोड़ा में विभिन्न संगठनों के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अल्मोड़ा के गांधी चौक से शिखर तिराहे तक निकाले गए मार्च में कई लोग शामिल हुए।
इस दौरान अध्यक्ष कुमाऊँ मंडल एक्स पैरामिलेट्री फोर्स के मनोहर सिंह नेगी व स्वच्छ अल्मोड़ा संस्था के पंडित वैभव जोशी की उपस्थिति में आयोजित हुई सभा में वक्ताओं ने बिनसर सेंचुरी हादसे में मृतकों को शहीद का दर्जा दिया जाने व पीड़ित परिवार सदस्यों को सरकारी नौकरी और एक करोड रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग की।
इस अवसर पर राष्ट्र नीति संघ के प्रमुख विनोद तिवारी, भूपेंद्र वाल्दिया, सामाजिक कार्यकर्ता भुवन जोशी, भावना तिवारी, लता पांडे, दीपू लोहनी, कृपाल सिंह , रजनीकांत, दीवान सिंह, उमा भट्ट, वसुधा पंत, सुनीता, पांडे मंजू जोशी, पुष्पा तिवारी, देवकी बिष्ट, कमला, राधिका शाह, पुष्पा नीमा जोशी, गीता अधिकारी, कमल वर्मा सहित ब्रह्माकुमारी संस्था व वसुधा पेंट ग्रीन हिल की संयोजक सहित कई लोग शामिल थे।
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी अल्मोड़ा के आदेशानुसार पुलिस द्वारा तस्करी करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई लगातार जारी है जिसके तहत पुलिस की संयुक्त टीम ने टैक्सी कार से तस्करी कर रहे 02 युवकों को साढ़े चार लाख से अधिक कीमत की 15.72 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया।
अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी व एसओजी प्रभारी कुन्दन रौतेला के संयुक्त नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस व एसओजी की टीम ने एक कार सिल्वर टैक्सी को चायखान तिराहे पर रोककर चेकिंग तो उसमें सवार 02 युवकों सागर चन्द्र आर्य उम्र 26, और दीपांशु बिष्ट, उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी तल्ला दन्या के कब्जे से 15.72 ग्राम स्मैक बरामद होने पर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपी सागर चंद्र आर्या के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जैंती उप निरीक्षक गंगा राम गोला, अपर उप निरीक्षक विक्रम सिंह, हेड कानि. दीपक सिंह मेहरा, कानि. राजेश भट्ट व विरेन्द्र बिष्ट शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।