मृत घोषित आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने 15 वर्षों से फरार आरोपी को धर दबोचा

बीते दो वर्ष पूर्व मृत घोषित किया जा चुका फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया। पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 14 अप्रैल 2008 को गांधी चौक निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि दिनेश चन्द्र पुनेठा निवासी पुनेड़ीमहर कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा उनके साथ 02 लाख 75 हजार रूपये की धोखाधड़ी की है । जिस पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 409 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
आरोपी फरार चल रहा था जिस पर दिनांक 24 मार्च 2009 को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 02 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया । न्यायालय द्वारा आरोपी को मफरूर घोषित किया गया । पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बार.बार सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी परन्तु वह फरार था । आरोपी को दिनांक 10 मार्च 2022 को न्यायालय के आदेश से मृतक घोषित किया गया था जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी बन चुका था ।
वर्तमान में मफरूर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाया जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा आरोपी दिनेश चन्द्र पुनेठा को चिमिस्यानौलाा से गिरफ्तार किया गया । जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक महेश चन्द्र जोशी, हेड कांस्टेबल आन सिंह व हेम चन्द्र सिंह, कांस्टेबल पंकज पंगरिया व ध्रुव सिंह शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।