
पिथौरागढ़ के राजकीय इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पद्मभूषण प्रोफेसर खड्ग सिंह वल्दिया द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत मेधावी निर्धन छात्रों को साइंस आउटरीच छात्रवृत्ति प्रदान की गईं इस दौरान भारत के महान वैज्ञानिक भारतरत्न सीएनआर राव छात्रवृत्ति में सीमांत जनपद के विद्यालयों के चयनित हुए होनहार छात्रों को एक हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी गई है।
राजकीय इंटर कालेज कुंडार की छात्रा खुशबु धामी का चयन इस छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। विद्यालय में छात्रवृत्ति की पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपए का चेक खुशबु धामी को प्रदान किया गया। विद्यालय परिवार ने साइंस आउटरीच प्रोग्राम के प्रोफेसर सीएनआर राव को और आयोजक संस्था हिमालयन ग्राम विकास समिति गंगोलीहाट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट जी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता दिनेश भट्ट, गणित प्रवक्ता प्रकाश सिंह रावल, मोहन चंद ठाकुर, दान सिंह बोरा, संतोष चंद, आनंद कुमार, भानदेव भट्ट, पुष्पा थापा, विमला लोहिया, सोनिया शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।