ChampawatReligiousUttarakhand News

मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधितों को दिए आवश्यक निर्देश

आगामी 21 से 23 मई तक सुप्रसिद्ध जोड़ मेला

जनपद चंपावत के रीठा साहिब में होने वाले जोड़ मेले की आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में गुरुद्वारा रीठा साहिब के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा जिलाधिकारी सहित सभी स्वागत किया गया। बैठक में बाबा सुरेंद्र सिंह द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष मेले के दौरान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाएं संबंधी मांग पत्र रखा, जिसमें सुरक्षा, लाधिया नदी में स्थाई पुल का निर्माण, सफाई, पेयजल, विद्युत, स्नान घाट व बांध का निर्माण, चिकित्सा, महिला स्नान घाट, सड़क सुधारीकरण, यातायात आदि विषयों पर चर्चा की गई।

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने आगामी 21 से 23 मई तक आयोजित होने वाले जनपद के सुप्रसिद्ध जोड़ मेले में पेयजल, बिजली, सड़क सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं को चाक.चौबंद करने के संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह जोड़ मेला हमारे जनपद की पहचान है और प्रशासन के लिए बहुत महत्वपूर्ण मेला है। मेले को शांतिपूर्वक, सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। यह मेला राज्य व देश.विदेश में भी विशेष पहचान रखता हैं। इसीलिए मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और श्रद्धालु यहां से अपने साथ अच्छे अनुभव लेकर जाए। जिलाधिकारी ने गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की मांग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एक सप्ताह के भीतर जुटाने के निर्देश अधिकारियों दिए।

 

बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान रीठा साहिब आने वाले डबल डेकर बस, ट्रैक्टर ट्राली को टनकपुर में ही रोक लिया जाएगा तथा दो पहिया वाहनों में तीन सवारी बैठने नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए की विद्युत व्यवस्था 24 घंटे सुचारू रहे। मेले के दौरान क्षेत्र में पार्किंग स्थल की समस्या जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने मेला परिसर में जितने भी पार्किंग संभावित स्थल हैं उनमें एक सप्ताह के भीतर अस्थाई पार्किंग निर्माण करने के निर्देश दिए साथ ही अस्थाई रैन बसेरे भी बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी, लेकिन उससे पहले महत्वपूर्ण है कि उनकी सुरक्षा, इसलिए पुलिस विभाग द्वारा बेहतर प्लान तैयार किया गया है।

 

उन्होंने कहा कि रात्रि के 8.00 बजे बाद ककराली गेट से तथा सांय 7.30 बजे बाद सुखीढंग से बुडम होते हुए रीठा साहिब जाने वाली वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही 42 सीटर बसों को ही रीठा साहिब आने की अनुमति होगी उससे अधिक सीटों वाली बसों को ककराली गेट में ही रोक लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग को टांड़ में एक अस्थाई चिकित्सालय बनाने के साथ ही 10 बेड, एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए। साथ उन्होंने सुखीढंग, चल्थी, रीठा में भी 108 एंबुलेंस को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने उरेडा विभाग को पार्किंग स्थल एवं आवश्यकतानुसार हाई मास्क लाइट लगाने तथा जल संस्थान को मेला अवधि के दौरान पानी के टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि जहां-जहां सड़क मार्ग में लंगर लगाए जाते हैं वहां अस्थाई शौचालय की भी व्यवस्था की जाए। साथ ही जिला पंचायत को मुख्य बाजार रीठा से गुरुद्वारा तक संपर्क मार्ग की भी मरम्मत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने टांड़ से रीठा तक सड़क मार्ग में हो रही झाड़ियां के कटान के निर्देश पीएमजीएसवाई को दिए। बैठक में कार सेवा के प्रमुख बाबा सुरेंद्र सिंह, नानकमत्ता प्रमुख बाबा रविंद्र सिंह, ननकपुरी टांडा के बाबा जाता, गीता साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह, गुर्जर साहब की समस्त मेंबर, संचालन करता अजीत पाल सिंह, अजीत सिंह, मलकीत सिंह, सुखजीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता भगवान राम, सीओ वंदना वर्मा, उपजिलाधिकारी रिंकु बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते