मेले व महोत्सवों के आयोजन से आपसी मेल-जोल के साथ उत्साह का वातावरण विकसित होता है : विधायक टम्टा
श्वेता मेहरा की सराहना, उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन : गेट मीटिंग

किशन पाठक/ गंगोलीहाट : स्थानीय मेले व महोत्सवों के आयोजन से आपसी मेल-जोल के साथ ही उत्साह का वातावरण विकसित होता है। महोत्सवों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन स्थानीय स्तर पर छुपी हुई प्रतिभाओं को उभरने का अवसर प्राप्त होता है। यह बात आज बतौर मुख्य अतिथि गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा ने स्थानीय राजकीय इंटर कालेज मैदान में आयोजित महाकाली महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कही। इस दौरान उन्होंने मूल रूप से गंगोलीहाट निवासी प्रसिद्ध स्टेज गायिका श्वेता मेहरा की बढ़ती लोकप्रियता व विभिन्न मंचों में शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर गंगोलीहाट का नाम देश ही नहीं विदेश में भी रोशन करने के लिए सराहना करते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की। आगे पढ़े …..
साथ ही महोत्सव समिति रावलगांव के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय महाकाली महोत्सव का शुभारंभ अवसर पर समिति के अध्यक्ष मुकेश रावल ने उपस्थित अतिथियों एवं स्थानीय जनता व कलाकारों का स्वागत करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान के सुधारीकरण किए जाने की मांग विधायक के सम्मुख रखी। इस दौरान विधायक टम्टा ने महोत्सव के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के कार्य की सराहना करते हुए महाकाली महोत्सव समिति को साज सज्जा के लिए विधायक निधि से ₹100000 दिए जाने की घोषणा करते हुए महोत्सव समिति को हर संभव मदद की बात कही।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष जयश्री पाठक ने दूसरी बार आयोजित हो रहे महोत्सव के आयोजन के लिए आयोजन समिति सहित सभी को शुभकामनाएं दी। शुभारंभ अवसर पर ग्रुवअप डांस ग्रुप गंगोलीहाट, मां शारदे संगीत एकेडमी गंगोलीहाट, लोक गायक ठाकुर राम टम्टा, राजेंद्र प्रसाद सहित कई कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी । स्टार नाइट में दिल्ली से आए विनोद आर्या ने भक्ति पर आधारित, कमलजीत ठकरियाल ने हिंदी पंजाबी और नेपाली तथा कैलाश कुमार आदि ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।आयोजन स्थल पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से आए व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाई हैं तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि लगाए गए हैं । आगे पढ़े …..
महोत्सव में संगीत व्यवस्था कल्याण बोरा ग्रुप, लाइट एवं साउंड की बेहतरीन व्यवस्था यूनिक साउंड हल्द्वानी हरीश कांडपाल द्वारा की गई है। इस अवसर पर आयोजन समिति के हिरेंद्र रावल, नरेंद्र रावल, जीवन बुगलाए गजेंद्र रावल एजीवन नेगीए संजय रावलए कैप्टन राजेंद्र रावलए सूबेदार मोहन सिंह रावल एत्रिभुवन बिष्टए विजय खत्रीए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विमल रावल, भाजपा अध्यक्ष रमेश बोरा, ग्रामीण अध्यक्ष भगवती मेहरा, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा बोरा, भगवान बिष्ट, जितेंद्र देऊपा, दयाल कुमार, प्रदीप कोठारी, भगवान नेगी, हरीश दुर्गापाल, बसंत प्रसाद, दीपक बोरा, गौरव बोरा सहित कई लोग उपस्थित थे। महोत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
पिथौरागढ़ : पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग परिसर में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। फेडरेशन के मण्डलीय अध्यक्ष सौरभ चंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई सभा में जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा, जिला संरक्षक एमसी जोशी, जिला महामंत्री बिजेन्द्र लुंठी, राजेन्द्र सिंह राणा, ज्योति कुमार पांडेय, विक्रम रौतेला, आरएस खनका ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने, कर्मचारियों को अभिलेख अनुरक्षण भत्ता दिए जाने, सभी विभागों में मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के अतिरिक्त पद सृजित किये जाने, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए न्यूनतम एक माह का प्रशिक्षण दिए जाने जाने, पदोन्नति में पूर्व की भांति शिथिलीकरण बहाल करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के कार्यदायित्व निर्धारण करने सहित तमाम मांगे उठाई गई। इस मौके पर नवीन पाठक, विक्रम नेगी, मनमोहन सिंह पंवार, हरीश राम, कमलेश राणा, मुकेश उपाध्याय, प्रेमा पोखरिया, किरण भट्ट, पुष्पा तिवारी, मनोज कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।