मोबाइल वाइब्रेट करने लगे तो घबराने की जरूरत नहीं
संयुक्त तकनीकी परीक्षण

आपका मोबाइल फोन यदि आज अचानक वाइब्रेट करने लगे तो घबराने की कोई बात नहीं है। यह दूरसंचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आपदाओं के दौरान आपको सतर्क करने के लिए भेजे जाने वाले अलर्ट की टेस्टिंग है। वाइब्रेट होने के साथ ही मोबाइल पर बीप के साथ संदेश भी आएगा। विभाग की ओर से बीएसएनएल, जीओ एयरटेल और वीआई के साथ मिलकर यह तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है।
साथ ही आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आपदाओं के दौरान आपातकालीन संचार को बढ़ाने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण किया जा रहा है। इससे सरकारी एजेंसियों और आपातकालीन सेवाओं की ओर से लोगों को संभावित खतरों और गंभीर परिस्थितियों के दौरान उन्हें अलर्ट रहने के लिए किया जाता है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।