मौन पालन प्रशिक्षण के चौथे दिवस
प्रशिक्षण में 22 पूर्व सैनिक कर रहे हैं प्रतिभाग

पिथौरागढ़ – पूर्व सैनिक संगठन की पहल पर खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा दूसरी बार पूर्व सैनिकों को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर पांच दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण के चौथे दिवस गुरना क्षेत्र में मौन प्रशिक्षण अभ्यास व इससे महत्वपूर्ण जानकारियां के साथ दिया। गया। प्रशिक्षण में 22 पूर्व सैनिक प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट ने कहा कि संगठन द्वारा पूर्व सैनिकों को स्वरोजगार से जोड़ने के साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं। मौन पालन प्रशिक्षण को लेकर पूर्व सैनिकों के रुचि और उत्साह को देखते हुए दूसरी बार आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही दूरस्थ क्षेत्र मुनस्यारी के पूर्व सैनिकों के लिए मौन पालन प्रशिक्षण के आयोजन को लेकर खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से वार्ता की जा रही है। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से राकेश शर्मा, प्रशिक्षक पवन चंद्र भट्ट, पूर्व सैनिक उमेश तिवारी, उमेश जोशी, भूपेंद्र सिंह, प्रकाश खनका, शेर सिह शाही, प्रताप सिह धामी, मदन चंद, नरायण खडायत, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।