
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के आदेशानुसार पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को डेढ़ लाख की कीमत की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आज सुबह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान बेस तिराहा से आगे हल्द्वानी रोड पर एक युवक सन्तोष सिंह उम्र.24 वर्ष, निवासी धारानौला के कब्जे से 5.22 ग्राम स्मैक बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। बरामद स्मैक की कीमत लगभग डेढ लाख से अधिक आंकी गई है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धारानौला उप निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार, .कानि. राजेश भट्ट व दीवान सिंह बोरा एसओजी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।